जिला पंचायत की सामान्य सभा 29 सितम्बर को होगी बैठक- भारत संपर्क
जिला पंचायत की सामान्य सभा 29 सितम्बर को होगी बैठक
कोरबा। छत्तीसगढ़ पंचायतराज अधिनियम 1993 की धारा 44 के अधीन जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा की बैठक 29.सितंबर 2025 को आयोजित की गई है। वही बैठक डॉ पवन कुमार सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सुबह 11:00 बजे से जिला पंचायत सभा कक्ष में आहूत की गई है। वही बैठक मे वन विभाग,कोरबा/कटघोरा के विभागीय कार्यों के साथ ही केम्पा मद से कराए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा,सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग कोरबा/कटघोरा एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा की जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों को बैठक में शामिल किया जा सकेगा। संबंधित सर्व अधिकारियों को बैठक में नियत समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किये गए है।