कोयला मजदूर पंचायत की गेवरा इकाई गठित,विमल बने अध्यक्ष- भारत संपर्क

0

कोयला मजदूर पंचायत की गेवरा इकाई गठित,विमल बने अध्यक्ष

कोरबा। कोयला मजदूर पंचायत के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह तंवर व संजय सिंह केंद्रीय सचिव की उपस्थिति मे आवासीय कार्यालय गेवरा का उद्घाटन व कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें गेवरा इकाई के अध्यक्ष विमल दास महंत, उपाध्यक्ष दिगम्बर सिंह, बहोरन सिंह कँवर, श्याम लाल पाटले, सुखसागर दास, सचिव अभिषेक दुबे, सहसचिव नवीन कुमार बंजारे, सतपाल कँवर, रामप्रताप कँवर, संगठन सचिव ओमप्रकाश यादव, राजकुमार रविदास, कोषाध्यक्ष पीताम्बर दास, रायसिंग तंवर कार्यकारिणी सदस्य में दुबराज सिंह, सुरभवन कँवर, हितेश कँवर, हरिगोपाल पाण्डेय, नरेंद्र पाल कँवर, रायसिंग कँवर, विद्यानंद पटेल, इंजॉर दास, बृजपाल सिंह तंवर, अर्जुन दास, अजयसिंह, विजयपाल सिंह तंवर शामिल हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क