कोयला मजदूर पंचायत की गेवरा इकाई गठित,विमल बने अध्यक्ष- भारत संपर्क
कोयला मजदूर पंचायत की गेवरा इकाई गठित,विमल बने अध्यक्ष
कोरबा। कोयला मजदूर पंचायत के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह तंवर व संजय सिंह केंद्रीय सचिव की उपस्थिति मे आवासीय कार्यालय गेवरा का उद्घाटन व कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें गेवरा इकाई के अध्यक्ष विमल दास महंत, उपाध्यक्ष दिगम्बर सिंह, बहोरन सिंह कँवर, श्याम लाल पाटले, सुखसागर दास, सचिव अभिषेक दुबे, सहसचिव नवीन कुमार बंजारे, सतपाल कँवर, रामप्रताप कँवर, संगठन सचिव ओमप्रकाश यादव, राजकुमार रविदास, कोषाध्यक्ष पीताम्बर दास, रायसिंग तंवर कार्यकारिणी सदस्य में दुबराज सिंह, सुरभवन कँवर, हितेश कँवर, हरिगोपाल पाण्डेय, नरेंद्र पाल कँवर, रायसिंग कँवर, विद्यानंद पटेल, इंजॉर दास, बृजपाल सिंह तंवर, अर्जुन दास, अजयसिंह, विजयपाल सिंह तंवर शामिल हैं।