पानी की समस्या को लेकर पीएचई कार्यालय का घेराव- भारत संपर्क

0

पानी की समस्या को लेकर पीएचई कार्यालय का घेराव

कोरबा। कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 सुराबहार में पानी की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश अब उग्र हो गया है। वर्षों पुरानी समस्या का समाधान न होने पर यहां के लोगों ने गुरूवार की दोपहर कटघोरा पीएचई कार्यालय का घेराव किया और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे सडक़ जाम करेंगे और आने वाले नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वार्डवासियों ने बताया कि सुराबहार मोहल्ला ऐसा क्षेत्र है जहां पानी की समस्या बहुत है। इसे लेकर कई बार नपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी कर चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नही निकल सका। इसके बाद वार्ड 7 सुराबहार के वार्डवासी पानी की समस्या को लेकर पीएचई दतर पहुंचे। कार्यालय में जिमेदार अधिकारी नहीं थे। मौके पर मौजूद विभागीय इंजीनियर को नाराज वार्डवासियों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। विरोध से बचने के लिए इंजीनियर को कार्यालय छोडक़र भागना पड़ा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क