बारिश के दौरान विशालकाय पीपल का पेड़ उखड़ कर घरों पर गिर…- भारत संपर्क

0
बारिश के दौरान विशालकाय पीपल का पेड़ उखड़ कर घरों पर गिर…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

विधायक अगर संवेदनशील हो तो फिर बड़े से बड़े संकट में भी प्रभावी कार्यवाही हो सकती है । रविवार को तेज बारिश के दौरान दरबार लॉज के पास स्थित विशालकाय पीपल का पेड़ उखड़ कर गिर गया। पेड़ आसपास मौजूद घरों में टिककर लटक गया। इससे बड़ी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू रजक ने तत्काल इसकी सूचना बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल को दी, जिन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत बिजली विभाग, नगर निगम और अन्य आपातकालीन विभागों को इसकी सूचना दे दी।

तुरंत मौके पर कर्मचारी पहुंच गए जिन्होंने सूझबूझ के साथ पेड़ की टहनियों को काटकर घरों को होने वाले नुकसान से बचाया, तो वहीं बिजली कनेक्शन बंद कर तुरंत कार्यवाही को सुचारु किया। कुछ घंटे के प्रयास से यह संकट टल गया, जिसके लिए मोहल्ले वासियों ने विधायक अमर अग्रवाल के प्रति आभार जताया, जिनके प्रयास से ही रविवार अवकाश होने के बावजूद त्वरित गति से पेड़ को हटाने की कार्रवाई हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क