ओह तेरी की! 2 साल तक हर रात हेडफोन में सुने गाने, परमानेंट बहरी हो गई लड़की | Chinese…

0
ओह तेरी की! 2 साल तक हर रात हेडफोन में सुने गाने, परमानेंट बहरी हो गई लड़की | Chinese…
ओह तेरी की! 2 साल तक हर रात हेडफोन में सुने गाने, परमानेंट बहरी हो गई लड़की

हेडफोन से गाने सुनना लड़की को पड़ा भारी (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

मोबाइल और कंप्यूटर के इस जमाने में आंखों और कान को जितना नुकसान पहुंच रहा है, उतना पहले कभी नहीं होता था. अब चूंकि लोगों का काम ज्यादातर कंप्यूटर पर ही होता है तो जाहिर है इसका प्रभाव आंखों पर तो पड़ेगी ही और उसके बाद जो समय बचता है, उसे लोग मोबाइल देखने में बिता देते हैं. अब इससे आंखें खराब नहीं होंगी तो और क्या होगा. ठीक ऐसे ही ज्यादा समय तक हेडफोन या ईयरफोन कानों में लगाए रखने से लोगों को सुनने में भी परेशानी आ रही है. एक चीनी महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. वह दो साल तक हर रात अपने हेडफोन में गाने सुनती रही, जिसकी वजह से वह हमेशा-हमेशा के लिए बहरी हो गई.

महिला का नाम वांग है. वह चीन के शेडोंग की रहने वाली है. ऑडिटी सेंट्रल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, वह एक स्थानीय फर्म में सेक्रेटरी के रूप में काम करती है. हाल ही में जब उसे सुनने में परेशानी होने लगी तो वह अपने कानों की जांच के लिए अस्पताल गई. उसने बताया कि मीटिंग के दौरान जब भी कोई कुछ बोलता था तो उसे उनकी बातें समझने में बहुत परेशानी होती थी. उसे चिंता होती थी कि इससे तो काम में समस्याएं पैदा होंगी. ऐसे में जब वह डॉक्टरों के पास पहुंची और उन्होंने उसके कानों की जांच की तो पता चला कि उसके बाएं कान में परमानेंट न्यूरोलॉजिकल हियरिंग डैमेज हुआ था, जिसके कारण उसे किसी की बातें सुनने में परेशानी हो रही थी.

डॉक्टरों के पूछने पर बताई सच्चाई

डॉक्टरों ने जब वांग से पूछा कि क्या उनके कानों में कोई चोट लगी थी या क्या उनके कान लंबे समय तक तेज आवाज के संपर्क में रहे हैं, तो उनके दिमाग में सिर्फ एक ही बात आई और वो बात ये थी कि वह हर रात अपने कानों में हेडफोन लगाकर गाने सुनती थीं और वैसे ही सो जाती थीं.

ये भी पढ़ें

सोने से पहले हर रात हेडफोन लगाकर सुनती थी गाने

वांग ने बताया कि जब वह कॉलेज में थीं, तभी से उन्हें गाने सुनने का बहुत शौक था और वो रात को गाने सुनते हुए ही सो जाती थीं. ये उनकी आदत बन चुकी थी. वह सोने से पहले हर रात कानों में हेडफोन लगा लेती थीं और गाने सुनने लगती थीं. इसका नतीता ये हुआ कि उनके कान परमानेंट डैमेज हो गए. अब उन्हें किसी की बातें सुनने के लिए ‘हियरिंग एड’ लगाने पड़ते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चप्पल के अनोखे जुगाड़ ने सबको किया हैरान, तरीका देख लोग बोले- पहाड़ी नारी…सब पर…| प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के बीच आ गया मां का फोन, फिर LSG के कोच ने कही ऐसी बात, … – भारत संपर्क| एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त