इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती ,रील बनाने के बहाने युवती का…- भारत संपर्क

0
इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती ,रील बनाने के बहाने युवती का…- भारत संपर्क




इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती ,रील बनाने के बहाने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर 6 महीने तक करता रहा दुष्कर्म – S Bharat News























नई पीढ़ी को इंस्टाग्राम रील पर वीडियो बनाकर लोड करने की लत लग गई है। इसी चक्कर में सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती बलात्कार का शिकार हो गई। पीड़ित युवती अक्सर रील बनाकर पोस्ट किया करती थी, ऐसे ही पोस्ट करने वाला तिवारी बिल्डिंग, केदारपुर अंबिकापुर निवासी आयुष नारायण शर्मा से उसकी इंस्टाग्राम पर ही दोस्ती हुई और फिर दोनों आपस में बातचीत करने लगे। इस काम में दोनों की ही दिलचस्पी होने से दोनों एक साथ वीडियो बनाकर उसकी एडिटिंग भी करते थे। बताया जा रहा है कि 2 अक्टूबर 2023 को वीडियो एडिटिंग के नाम पर आयुष नारायण शर्मा युवती के सरकंडा स्थित घर आया था, जहां युवती को अकेला पाकर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया । बताया जा रहा है कि आयुष ने इस दौरान छुपकर इसका वीडियो भी बना लिया और फिर इसी वीडियो के सहारे ब्लैकमेल करते हुए 6 महीने तक युवती का शोषण करता रहा। अभी 24 मई को उसने इसी युवती को बिलासपुर साइंस कॉलेज के पास मिलने बुलाया और फिर उसके साथ गाली गलौज, मारपीट की। यहां तक कि पटक कर उसका मोबाइल भी तोड़ दिया, जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में कर दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आयुष शर्मा गायब हो गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। फिलहाल उसका पता चलने पर पुलिस ने अम्बिकापुर से उसे गिरफ्तार कर लिया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पार्षद अजय मिश्रा और पूर्व पार्षद सीताराम के बीच विवाद, थाने में एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से मिलाया हाथ, Google Gemini को देगा टक्कर! – भारत संपर्क| Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क