मां मड़वारानी मंदिर में पंचमी से शुरू होगी देवी आराधना,…- भारत संपर्क

0

मां मड़वारानी मंदिर में पंचमी से शुरू होगी देवी आराधना, नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगाएंगे हाजरी

कोरबा- जिले में देवी मंदिरों का अपना ही इतिहास है। इनकी महिमा की कहानियां उनके मंदिरों से सुनने व देखने को मिलती है। इसमें खास मंदिर है मां मड़वारानी। यह मंदिर कोरबा और छत्तीसगढ़ ही नहीं देश का संभ?वत: पहला मंदिर है, जहां नवरात्र की शुरुआत प्रथमा से नहीं, पंचमी तिथि से होती है।
मां मड़वारानी जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर कोरबा-चांपा मुख्य रोड से 5 किमी दूर 2200 फीट ऊंची पहाड़ी पर विराजमान हैं। प्राचीन देवी मंदिर के स्थापना वर्ष को लेकर कोई उल्लेख इतिहास में नहीं मिलता है। यहां के निवासियों के लिए कई पीढिय़ों से यह मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर में नवरात्र मनाने की अलग परंपरा चली आ रही है। पहाड़ी की चोटी पर देवी मां एक हैं, लेकिन मंदिर दो हैं। दोनों की मान्यता एक ही है। कलमी पेड़ स्थित मां मड़वारानी दरबार के बैगा हैं सुरेन्द्र कुमार कंवर, तो दूसरे मंदिर के बैगा रूप सिंह कंवर हैं। मंदिर में नवरात्र की शुरुआत को लेकर उनका कहना है कि शारदीय नवरात्र हो या फिर चैत्र नवरात्र, यहां पंचमी के दिन ही घट स्थापना कर नवरात्र मनाई जाती है। ऐसी भी है मंदिर की मान्यता
मान्यता है कि मां मड़वारानी शादी का मंडप छोडक़र पहाड़ पर पहुंची थीं। तब उनके शरीर पर लगी हल्दी मुख्य मार्ग के एक पत्थर पर गिर गई। इसके कारण सडक़ किनारे मां मड़वारानी का मंदिर बना। दूसरी कहानी मे मां मड़वारानी भगवान शिव से कनकी में मिली और मड़वारानी पर्वत पर आईं। जिन्हें मांडवी देवी के नाम से भी जाना जाता है। मां मड़वारानी मंदिर तीन दिशाओं में प्राकृतिक सौंदर्य को समेटे पहाडिय़ों से घिरा हुआ है। चौथे दिशा में पहाड़ी के नीचे हसदेव नदी की तराई का मनोरम नजारा देखने लायक होता है। यहां पंचमी से नवरात्र की धूम शुरू होगी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में दर्शन के लिए उमड़ेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

46 साल की YRF की वो हीरोइन, जिसे जीजा ने खूबसूरती देख फिल्म में कर लिया था… – भारत संपर्क| अयोध्या वाला मॉडल लखनऊ समेत इन स्टेशनों पर भी लागू, बिना लाइन में लगे मिलेग… – भारत संपर्क| कटिहार: CM नीतीश के स्वागत की कर रहे थे तैयारी, दो मजदूरों को स्कार्पियो ने…| IND vs SL, Playing 11: टीम इंडिया में होंगे 3 बड़े बदलाव, फाइनल से पहले इन … – भारत संपर्क| Hindu Baby Girl Name: नवरात्रि में जन्मी लाडली का रखना है ‘श्री’ से नाम, ये रहे…