अगहन मास के तीसरे गुरुवार हुई मां लक्ष्मी की पूजा- भारत संपर्क

0

अगहन मास के तीसरे गुरुवार हुई मां लक्ष्मी की पूजा

कोरबा। अगहन मास के गुरुवार को लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन हिंदू महिलाएं सुख, समृद्धि, और संपदा की प्राप्ति के लिए आस्था और श्रद्धा के साथ पूजा-अनुष्ठान करती हैं। कोरबा और आसपास के क्षेत्रों में इस परंपरा का विशेष रूप से पालन किया गया, जहां सुबह ब्रह्म मुहूर्त में महिलाएं पूजा के लिए एकत्रित हुईं। पूजा के दौरान घंटियों की मधुर ध्वनि और आरती के गीतों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता और उल्लास से भर दिया। इस अनुष्ठान के लिए महिलाओं ने एक दिन पूर्व ही तैयारियां पूरी कर ली थीं। विशेष रूप से चावल के आटे से सुंदर अल्पना (रंगोली) बनाई गई, जिसमें शुभता का प्रतीक माने जाने वाले चित्र जैसे कमल, स्वस्तिक, और अन्य धार्मिक चिह्नों को अंकित किया गया। यह पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि परिवार और समाज में सकारात्मक ऊर्जा, शांति, और खुशहाली लाने का भी एक माध्यम मानी जाती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क| अजगर के शिकंजे में आया जंगल का राजा, दबोचा ऐसा कि शेर की हालत हुई पतली…देखें VIDEO| शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन… 1 साल में CM मोहन यादव ने खींच दी विका… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …