सूने मकान में हुई 50 हजार रुपए के समानों की चोरी- भारत संपर्क
सूने मकान में हुई 50 हजार रुपए के समानों की चोरी
कोरबा। सूने मकानों में चोरी की घटनाएं जारी हैं। चोरों ने पीपरपारा कोहड़िया के सूने मकान को निशाना बनाया। घर में घुसकर दो आलमारी के ताले को तोड़ दिया। चांदी की जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली।पुलिस ने बताया कि पीपरपारा कोहड़िया में दीपक पैकरा का मकान है। शनिवार को घर में ताला लगाकर दीपक परिवार के साथ कटघोरा के ग्राम जेंजरा चले गए थे। रविवार सुबह पड़ोसी ने दीपक को घर का दरवाजा खुला होने की जानकारी दिया।दीपक परिवार के साथ घर पहुंचा तो चोरी का पता चला। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। दीपक के अनुसार चोरों का गिरोह मकान का ताला तोड़कर चांदी की कड़ा, चम्मच और कटोरी के अलावा घर से दाल, तेल सहित अन्य सामान ले गया है। चोरी किये गए सामान की कुल कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है। दीपक कोरबा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यरत है।