Google का बड़ा धमाका, अब इन लोगों को मिलेगा AI Mode का फायदा – भारत संपर्क

0
Google का बड़ा धमाका, अब इन लोगों को मिलेगा AI Mode का फायदा – भारत संपर्क
Google का बड़ा धमाका, अब इन लोगों को मिलेगा AI Mode का फायदा

Google Ai ModeImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

स्मार्टफोन्स के लिए पेश करने के कुछ महीनों बाद Google अब AI Mode फीचर को Android Tablets के लिए उपलब्ध करा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये फीचर गूगल ऐप के बीटा वर्ज़न 16.30 में उपलब्ध है और टैबलेट यूजर्स को फोन पर पहले से मौजूद जेमिनी पावर्ड एआई सर्च टूल्स का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है.

ऐप का टैबलेट वर्ज़न बड़े डिस्प्ले होने की वजह से कार्यक्षमता में पिछड़ रहा था लेकिन लेटेस्ट बीटा अपडेट के साथ, AI मोड को अब होम स्क्रीन या डिस्कवर टैब से सीधे एक्सेस किया जा सकता है. यही वजह है कि अब टैबलेट्स AI क्षमताओं के मामले में एंड्रॉयड फोन के और करीब आ गए हैं.

कैसे काम करता है टैबलेट पर AI Mode?

पिक्सेल टैबलेट पर टेस्टिंग के बाद, AI मोड शॉर्टकट अब होम और डिस्कवर टैब में सबसे ऊपर दिखाई देता है और इस फीचर को पिक्सेल लॉन्चर और होम स्क्रीन विजेट के जरिए भी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. इसकी विजिबिलिटी को Google ऐप सेटिंग्स के जरिए मैनेज कर सकते हैं.

शॉर्टकट पर टैप करने से फोन पर मिलने वाला वही AI प्रॉम्प्ट बार खुल जाता है, जिसमें इमेज अपलोड करने और Google लेंस का इस्तेमाल करने के विकल्प शामिल हैं. हालांकि इंटरफेस टैबलेट के लिए पूरी तरह से ऑप्टिमाइज नहीं है, लैंडस्केप मोड की तुलना पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन में ज्यादा प्रेक्टिकल लेआउट मिलता है.

क्या है Google AI मोड?

एआई मोड गूगल के जेमिनी 2.5 मल्टी AI मॉडल पर आधारित है और इसे सर्च को और भी नेचुरल और इंटरैक्टिव बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. यूजर्स Google Lens का इस्तेमाल कर सवाल पूछ सकते हैं, अपलोड कर सकते हैं या तस्वीरें खींच सकते हैं और फिर विज़ुअल कंटेंट के आधार पर सवाल पूछ सकते हैं. ये सिस्टम शॉपिंग रिजल्ट्स, स्थानीय जानकारी और गूगल के नॉलेज ग्राफ के डेटा को मिलाकर आपके सवाल का जवाब देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत आना चाहते हैं इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, ट्रंप के टैरिफ को लेकर कही ये बात – भारत संपर्क| गाजीपुर के 102 स्कूल बाढ़ में डूबे, 150 गांव हुए जलमग्न; खतरे के निशान से ऊ… – भारत संपर्क| डकैती की प्लानिंग फेल, CSP लूटकांड का खुलासा… सारण में 3 बदमाश गिरफ्तार,…| गौतम अडानी ने की भविष्वाणी, भारत कब बनेगा 25 ट्रिलियन डॉलर…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने तीन अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता…- भारत संपर्क