Google का Apple पर सीधा वार: Pixel 10 से पहले iPhone चलाने वालों को दी ये सलाह – भारत संपर्क


Google Pixel 10Image Credit source: गूगल
Google Pixel 10 के लॉन्च में अब बहुत ही कम समय बचा है, कंपनी ने इस फोन के लिए जारी टीजर वीडियो में Apple पर तंज कसा है. गूगल का ये ताना एपल द्वारा किए वादों और एआई की देरी को लेकर है, टीजर वीडियो में कहीं भी एपल का नाम नहीं लिया गया है लेकिन वीडियो में गूगल के इशारा से ये बात साफ है कि कंपनी एपल की ओर इशारा कर रही है.
वीडियो में कहा गया है अगर आपने नया फोन इसलिए खरीदा है क्योंकि उसमें एक नया फीचर जल्द आने वाला है, लेकिन अब उसे एक साल हो गया है और वो फीचर अब तक अगर नहीं आया, तो अब जल्द की परिभाषा को बदलिए या फिर फोन को बदल लीजिए. वीडियो के अंत में कहा गया है कि Ask more of your phone, इसका मतलब ये है कि अपने फोन से ज्यादा की उम्मीद रखिए. गूगल का ये मैसेज ऐपल के एआई फीचर्स में देरी के साथ-साथ अपकमिंग पिक्सल स्मार्टफोन की क्षमता और समय पर मिलने वाले एआई फीचर्स को दर्शाता है.
Get outside your comfort phone | 8.20.25
Learn more and sign up for #MadeByGoogle updates: pic.twitter.com/nvXep5w5Ru
— Made by Google (@madebygoogle) August 4, 2025
Apple ने 2024 में हुए WWDC इवेंट में अपनी नई AI टेक्नोलॉजी Apple Intelligence का एलान किया था. लेकिन अभी तक ये फीचर्स पूरी तरह से यूज़र्स तक नहीं पहुंच पाए हैं. इतना ही नहीं, Siri का नया वर्जन, जिसे Apple Intelligence का अहम हिस्सा माना जा रहा था, वह भी iOS 18 में शामिल नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अब इस फीचर को 2026 तक टाल सकता है, जबकि iOS 26 पर काम शुरू हो चुका है. देरी की वजह से एपल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, खासतौर से तब जब दूसरी कंपनियां तेजी से एआई की दिशा में आगे बढ़ रही हैं.
Google तेजी से कर रहा AI पर काम
मार्च में Gemini 2.5 Pro मॉडल को लाने के बाद कंपनी ने Gemini 2.5 Flash वर्जन को भी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. अब कंपनी 20 अगस्त को अपनी नई पिक्सल 10 सीरीज को लॉन्च करने वाली है जिसमें Pixel 10, Pixel 10 XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro Fold को उतारा जा सकता है.