राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शासकीय  महामाया महाविद्यालय रतनपुर…- भारत संपर्क

0
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शासकीय  महामाया महाविद्यालय रतनपुर…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में आज दिनांक 3.7.2024 को पूरे प्रदेश में विश्विद्यालय और महाविद्यालय में वर्तमान सत्र में लागू होने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी बिंदुओं पर जानकारी देने के लिए संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ, इस कार्यशाला में सात महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक अधिकारी एवं कर्माचारियों की उपस्थिति रही, कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अशोक लहरे, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मनेद्र मेहता,संयोजक डॉ राजकुमार सचदेव, मास्टर ट्रेनर प्रो. शिवशंकर पांडेय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कर किया,महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संयोजक डॉ राजकुमार सचदेव ने इस नीति में भारतीय ज्ञान परंपरा और नवीन कौशल शिक्षा, मूल्य वर्धित शिक्षा की जानकारी दी, इसके बाद प्रो. शिवशंकर पांडेय ने विस्तार से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के बिंदुओं की जानकारी दी और बताया कि इस नीति में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम लागू हो रहा है और प्रति 6 माह में विश्विद्यालय द्वारा सेमेस्टर सिस्टम से परीक्षा होगी जिसमें 70 प्रतिशत अंक होंगे महाविद्यालय स्तर पर सतत आंतरिक मूल्यांकन होगा जिसमें 30 प्रतिशत अंक होंगे विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने हेतु ईन दोनों को मिलाकर कुल 40 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण सत्र पूरे होने पर सहभागी जनों ने अपनी जिज्ञासा का समाधान किया, कार्यशाला का संचालन डॉ जया चावला ने किया और आभार डॉ जितेंद्र मिश्रा ने किया, महाविद्यालय द्वारा सभी महाविद्यालय के लिए नीति के क्रियान्वयन संबंधित बिंदुओं की पुस्तिका प्रदान की गई।कार्यशाला में शासकीय महामाया महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, अधिकारी,कर्मचारी सहित अन्य 6 महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त — भारत संपर्क| Awarapan 2 Update: इमरान हाशमी की 18 साल पुरानी फिल्म का बनेगा सीक्वल, ‘बैड्स ऑफ… – भारत संपर्क| किसी की साली बनी नेता, किसी के रिश्तेदार बने राजदूत…नेपाल की राजनीति के परिवारवाद… – भारत संपर्क| *जशपुर जिले में 56 करोड़ 57 लाख की लागत से 484 नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण की…- भारत संपर्क