शासकीय प्राथमिक बासीन ने मनाया दिवाली मिलन समारोह- भारत संपर्क
शासकीय प्राथमिक बासीन ने मनाया दिवाली मिलन समारोह
कोरबा। वनांचल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला बासीन संकुल केंद्र फुलसरी में शनिवार को बैगलेस दिवस के दिन दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। दिवाली मिलन समारोह में स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के पालकों को एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया। संस्था के प्रधान पाठक नोहर चन्द्रा ने बताया कि पालक और शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित करने, पालकों को स्कूल से जोडऩे की दृष्टि तथा बच्चों का मनोरंजन के साथ उनमें आपसी भाईचारा का विकास हो। इस भावना के साथ दीपावली मिलन समारोह का शाला परिवार ने आयोजन किया। दिवाली मिलन समारोह में बच्चे, माताएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने आकर्षक रंगोली बनाकर स्कूल को सजाये। बच्चों को फुलझडिय़ां बांटी गई, जिसे जलाकर उन्होंने खूब आनंद उठाया। बच्चे खुशी से झूम उठे उनका मन काफी हर्षित एवं प्रफुल्लित रहा। शाला परिवार ने सभी को मिठाइयां बांटी, सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाइयां दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यार्थियों के पालकगण, शिक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ठाकुर, श्रीमती अनिमा एक्का, अरुण कोरवा, दोनों आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता, स्कूल सफाई कर्मचारी का सराहनीय योगदान रहा।