ग्राम पंचायत चुईया सरपंच ने महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी,…- भारत संपर्क
ग्राम पंचायत चुईया सरपंच ने महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़का आक्रोश, महिलाओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
कोरबा। ग्राम पंचायत चुईया सरपंच शिवराज राठिया के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश भड़क उठा है। महिलाओं ने सरपंच पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत चुईया सरपंच शिवराज राठिया द्वारा फर्जी ग्राम सभा के माध्यम से रेत रॉयल्टी प्राप्त की गई है। ग्राम चुईया की महिलायें पिछले तीन माह से इस फर्जीवाड़े एवं रॉयल्टी निरस्त करने कलेक्टर, मंत्री, खनिज विभाग, वन विभाग, थाना बालको में आवेदन दे चुके हैं। अमृता कंवर, कुन्ती चन्द्रा, उर्मिला द्वारा दिये हुए बयान से तिलमिलाकर सरपंच ने दिए गए व्यक्तव्य में महिलाओं को अपमानित करने के उद्देश्य से सभी महिलाओं को शराबी कहा गया। शराब बनाने में लिप्त कहा गया है, उनके द्वारा दिए व्यक्तव्य से उनका अपमान हुआ है। उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। सरपंच अपनी बात को सत्यापित करे, अन्यथा सरपंच के विरूद्ध महिलाओं के सम्मान को भंग करने, आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर हमारी छवि धूमिल करने पर उनके विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि सरपंच द्वारा यह भी कहा गया है कि ग्राम वासियों को भड़काया जा रहा है। इसका भी सबूत दे कि कौन भड़का रहा है। वे अपने गांव और जल बचाव करने के लिए आन्दोलन कर रहे है, उन्हें किसी के द्वारा भड़काया नहीं गया है।