ग्राम बड़ी कोनी में विधायक, वैशाली नगर भिलाई विधानसभा रिकेश सेन का हुआ भव्य…- Bharat Sampark

0
ग्राम बड़ी कोनी में विधायक, वैशाली नगर भिलाई विधानसभा रिकेश सेन का हुआ भव्य…- Bharat Sampark

रिकेश सेन विधायक का पहली बार बिलासपुर प्रवास (दिनांक 30 जनवरी )में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया । ग्राम बड़ी कोनी, श्री अशोक श्रीवास जी के निवास में विधायक महोदय का आगमन हुआ जहां सैकड़ो की संख्या में श्रीवास समाज के सदस्य उपस्थित थे ।श्रीवास समाज में उत्साह दुगुना देखने को मिला क्योंकि श्रीवास समाज के श्री(स्वर्गीय) कर्पूरी ठाकुर जी, पूर्व मुख्य मंत्री ,बिहार,को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा से श्रीवास समाज अति उत्साहित है।
छत्तीसगढ़ में श्रीवास समाज (नाई समाज) पिछड़ा वर्ग में आता है और विधानसभा चुनाव में पहली बार रिकेश सेन जी भारी मतों से जीत हासिल करके पहले विधायक बने हैं जिससे श्रीवास समाज अति उत्साहित है। श्रीवास समाज के द्वारा चकरभाटा, नेहरू चौक, लोधी पारा सरकंडा,बड़ीकोनी ,रानीगांव ,सिरगट्टी बन्नाक में भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात रतनपुर में भव्य सभा का आयोजन किया गया ।अपने उद्बोधन में विधायक महोदय ने भारतीय जनता पार्टी में रहकर जनमानस की सेवा में सदैव तत्पर रहने की बात कही।सच्ची लगन,देश और समाज के प्रति पूर्ण निष्ठा हमें अपने कर्म पथ पर अग्रसर होने से कोई नहीं रोक सकता ।

स्वागत समारोह में डॉक्टर सुषमा पंड्या, बी एल पंड्या, रत्नाकर श्रीवास, विजया श्रीवास, राजू श्रीवास , बलदाऊ श्रीवास राजीव श्रीवासअध्यक्ष मुंगेली जिला,रानी श्रीवास महिला मोर्चा , नीरज श्रीवास सुरेश श्रीवास, मनोज श्रीवास ,श्रीवास समाज के अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत ने इन यूरोपीय देशों के साथ की बड़ी डील, 100 अरब डॉलर…- भारत संपर्क| Bigg Boss 19: कंटेस्टेंट्स ने की बड़ी गलती, ‘बिग बॉस’ ने लिया कड़ा फैसला, फरहाना… – भारत संपर्क| Raigarh: शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में रावण दहन, वित्त मंत्री ओपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सनकी सांड का खौफनाक हमला! महिला को हवा में कई फीट उछाला; CCTV फुटेज हुआ वायरल| बांग्लादेश में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व, यूनुस सरकार ने किए तीन स्तरीय… – भारत संपर्क