पंडरीपानी माँ अष्टलक्ष्मी मंदिर में भव्य स्फटिक शिवलिंग रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन,… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
पंडरीपानी माँ अष्टलक्ष्मी मंदिर में भव्य स्फटिक शिवलिंग रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन,… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। जिले का पहला ऐतिहासिक सिद्ध माँ अष्टलक्ष्मी मंदिर पंडरीपानी में सावन माह के पहले दिन से निसदिन श्रद्धालुओं की इच्छानुसार व विशेष रुप से सोमवार के दिन मंदिर के प्रमुख आचार्य, ज्योतिष के प्रकांड विद्वान पं रविभूषण शास्त्री के विशेष मार्गदर्शन में व सुयोग्य पंडितों के सानिध्य में स्फटिक शिवलिंग से रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के अतिरिक्त अन्य जिलों व पड़ोसी उड़ीसा राज्य के श्रद्धालुगण शामिल होकर पुण्य के भागी बने रहे हैं।

आज परिसर में हुई विशेष पूजा 

मंदिर परिसर में आज पवित्र सावन महीना के सोमवार दिन को आचार्य सुप्रसिद्ध प्रकांड ज्योतिषाचार्य विद्वान पं रविभूषण शास्त्री ने वैदिक पद्धति से मंत्रोच्चार कर रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन किया। जो सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक चलता रहा व इस धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से भाग लेकर भगवान भोलेनाथ जी के श्री चरणों में शीश झुकाकर पवित्र मन से पूजा – अर्चना किए ।वहीं पूरा मंदिर परिसर भगवान भोलेनाथ जी के जयकारे से गूंजित हो गया।इसके पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण किया गया।

स्फटिक शिवलिंग का है विशेष महत्व

आचार्य पं रविभूषण शास्त्री ने बताया कि माँ अष्ट महालक्ष्मी मंदिर पंडरीपानी में रुद्राभिषेक पूजन स्फटिक शिवलिंग पर किया जा रहा है। शास्त्रों में उल्लेख है कि स्फटिक शिवलिंग रुद्राभिषेक करने का विशेष महत्व है व इस कलयुग में साक्षात् शिव भक्ति की प्राप्ति होती है और संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण होती है। वहीं पूजन मंदिर के विद्वान पंडितों के द्वारा संपूर्ण सामग्री सहित अत्यंत कम न्यौछावर राशि में श्रद्धालु यह पूजन कर सकते हैं। साथ ही महामृत्यंजय जाप के लिये भी भगवान भोलेनाथ जी के भक्तगण अपनी मनोकामना पूजन के लिए संपर्क कर सकते हैं व इस संबंध में भक्तगण मो. 9827493966 में भी पूजन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं स्फटिक शिवलिंग रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन होने से भक्तों में भी अपार श्रद्धा देखी जा रही है।

7 को लॉयंस क्लब रायगढ़ सिटी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह, रात आठ बजे होटल अकार्ड प्रीमियर में होगा आयोजन
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Microsoft के सर्वर पर साइबर हमला,100 से ज्यादा सरकारी ऑर्गेनाइजेशन बने शिकार – भारत संपर्क| गर्मी और मानसून में शिलाजीत खाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें| Sarangarh News: प्राकृतिक सौंदर्य की आभा गोमर्डा अभ्यारण्य- माड़ोसिल्ली जलप्रपात मन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? जानें वायरल फोटो का सच – भारत संपर्क| लड़की ने अपने पसंद से किया निकाह… सरेआम मार दी गोली, जोड़े की मौत – भारत संपर्क