Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क

0
Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क
Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें... हॉरर नहीं ये है वजह

ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी सुपरहिट

Grand Masti 12 Years: 2004 में इंद्र कुमार की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती’ रिलीज हुई थी जो सुपरहिट रही. फिल्म में लीड एक्टर विवेक ओबरॉय, आफताब शिवदासिनी और रितेश देशमुख थे. इसका दूसरा पार्ट 2013 में रिलीज हुआ, जिसका नाम ‘ग्रैंड मस्ती’ था और ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी. इसका तीसरा पार्ट ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ था जो 2016 में रिलीज हुआ और वो फिल्म भी हिट थी. अब इसका चौथा पार्ट ‘मस्ती 4’ इंद्र कुमार ही बना रहे हैं.

फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ की रिलीज को 12 साल हो गए है. ये फिल्म आप पार्टनर के साथ, दोस्तों के साथ या अकेले में ही देख सकते हैं. इस फिल्म को आप फैमिली के साथ बिल्कुल नहीं देख सकते क्योंकि ये एक ऐसी कॉमेडी फिल्म, जिसमें अडल्ट जोक्स भर-भर के हैं. फिल्म की कमाई कितनी हुई थी और इसे किस ओटीटी पर देख सकते हैं, आइए बताते हैं.

फिल्म ग्रैंड मस्ती की कमाई कितनी हुई थी?

फिल्म ग्रैंड मस्ती के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर इंद्र कुमार थे. फिल्म में विवेक ओबरॉय, आफताब शिवदासिनी, रितेश देशमुख के अलावा ब्रुना अब्दुल्लाह, कायनात अरोड़ा, मरयम जाकरिया, करिश्मा तन्ना जैसी एक्ट्रेसेस नजर आई थीं. फिल्म की कमाई की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ग्रैंड मस्ती का बजट 35 करोड़ था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 145 करोड़ था.

Grand Masti (2)

फिल्म ग्रैंड मस्ती (2013)

फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट साबित हुआ था. फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग्स थे, जिन्हें आप सबके सामने नहीं सुन सकते और कुछ सीन भी आपको अनकंफर्टेबल बनाने वाले दिखाए गए हैं. वहीं जब आप अकेले में हों तो इस फिल्म को पूरी तरह से एन्जॉय कर सकते हैं.

फिल्म ग्रैंड मस्ती को किस ओटीटी पर देखें?

अगर कहानी की बात करें तो इसमें तीन गहरे दोस्त मीत (विवेक ओबरॉय), प्रेम (आफताब शिवदासिनी) और अमर (रितेश देशमुख) होते हैं जो अपनी शादी से नाखुश हैं. वो अपने कॉलेज के रीयूनिय फंक्शन में पहुंचते हैं. यहां उनकी मुलाकात कुछ लड़कियों से होती है, जिनसे उनका अफेयर शुरू हो जाता है. वहीं तीनों अपने कॉलेज के प्रिंसिपल और एक स्टूडेंट की वजह से मुश्किल में पड़ जाते हैं. फिल्म जी5 पर देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…