शाला प्रवेशोत्सव पर बच्चों का हुआ भव्य स्वागतप्राथमिक शाला…- भारत संपर्क

0
शाला प्रवेशोत्सव पर बच्चों का हुआ भव्य स्वागतप्राथमिक शाला…- भारत संपर्क

प्राथमिक शाला बोदरी में आज शाला प्रवेशोत्सव बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का पारंपरिक तिलक लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। बच्चों के चेहरे पर नए विद्यालय जीवन की शुरुआत की खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी।

कार्यक्रम में नन्हें विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से निःशुल्क गणवेश (यूनिफॉर्म) तथा पाठ्यपुस्तकें प्रदान की गईं, जिससे अभिभावकों में भी प्रसन्नता का माहौल देखा गया। शाला प्रबंधन समिति द्वारा यह पहल शिक्षा को प्रोत्साहित करने और बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से की गई।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान प्राध्यापिका श्रीमती शारदा शर्मा ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव न केवल एक परंपरा है, बल्कि बच्चों के जीवन में शिक्षा की नई शुरुआत का उत्सव भी है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद श्री अतुल ध्रुव, वार्ड क्रमांक 2 के पूर्व पार्षद श्री दीपक वर्मा, वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद श्री फिरतू बनवारे उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। सभी ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की।

शाला विकास समिति के सदस्य श्री देवेन्द्र कौशिक एवं श्री अभिषेक शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और विद्यालय के विकास तथा बच्चों के हित में निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का संचालन हर्षोल्लास के साथ किया गया और अंत में सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक सकारात्मक एवं प्रेरणादायक वातावरण देखने को मिला, जिसने बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति और अधिक जागरूक किया।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क| बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा