GST सुधार से स्वदेशी-आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा, नए सुधारों का CM योगी न… – भारत संपर्क

0
GST सुधार से स्वदेशी-आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा, नए सुधारों का CM योगी न… – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार का स्वागत करते हुए गुरुवार को कहा कि भारत की कर व्यवस्था एक नए युग में प्रवेश कर रही है. जीएसटी दरों में कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस कदम से न केवल कर ढांचा सरल होगा, बल्कि भारत की ‘स्वदेशी’ और ‘आत्मनिर्भरता’ की यात्रा भी तेज होगी.
इन सुधारों की सराहना करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह भारत को तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है. उन्होंने कहा कि पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो स्लैब प्रणाली आम आदमी को सीधी राहत देगी.

जीएसटी में बड़ा बदलाव
उन्होंने बताया कि खाद्य, दवाइयों और शैक्षिक सामग्री जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अब शून्य से पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जिससे घरेलू खर्च कम होगा और निम्न एवं मध्यम आय वर्ग की क्रय क्षमता बढ़ेगी. वहीं, विलासिता की वस्तुओं पर 40 प्रतिशत का अतिरिक्त कर लगाया जाएगा.
निवेशकों का विश्वास भी होगा मजबूत
सीएम ने कहा कि ये सुधार कृषि, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम), स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों और युवाओं को नयी गति देंगे. उन्होंने कहा कि रिफंड भुगतान में तेजी, आसान नियम और सरल पंजीकरण से व्यापार करना आसान होगा, वहीं कर व्यवस्था में पारदर्शिता आने से निवेशकों का विश्वास भी मजबूत होगा.
प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का धन्यवाद
उन्होंने यह भी कहा कि ये सुधार महंगाई नियंत्रित करने, ऑटोमोबाइल और निर्माण जैसे क्षेत्रों में खपत बढ़ाने, तथा लाखों रोजगार सृजित करने में मददगार होंगे. इसे ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी निर्णय’ बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भारत की कर प्रणाली में एक नया अध्याय लिखने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का तहे दिल से धन्यवाद करती है.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी इस कदम का स्वागत किया. केशव प्रसाद मौर्य ने इसे 1.4 अरब भारतीयों के जीवन को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जबकि पाठक ने इसे देश के लिए नवरात्रि का उपहार कहा.
अखिलेश यादव ने की बीजेपी की आलोचना
हालांकि, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी एक दशक से त्रुटिपूर्ण जीएसटी व्यवस्था के जरिए नागरिकों को लूट रही है, जिसने मुद्रास्फीति और बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है. लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब, किसान और मध्यम वर्ग कुचला गया है, जबकि सरकार ने लोगों पर जरूरत से अधिक कर लगाया है और उनके विश्वास को तोड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP में अब शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस इलाज, टीचर्स डे पर CM योगी का गिफ्ट – भारत संपर्क| बिहार में ब्रिज क्रांति…10 सितंबर से शुरू होगा 704 नए ग्रामीण पुलों का…| सिर्फ 17 रन… इतिहास रचने के करीब हार्दिक पंड्या, T20 एशिया कप में पहली बा… – भारत संपर्क| इस फिल्म के एक सीन के लिए Ranbir Kapoor ने लिए थे 52 रीटेक्स, हैरान रह गए थे… – भारत संपर्क| पुतिन-जिनपिंग-किम की तिकड़ी देख चिढ़े ट्रंप, अब तुर्की को दे दी इसकी सजा, नहीं बेचेगा… – भारत संपर्क