Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क
कौन है ये एक्टर?
Guess Who: बॉलीवुड के इस एक्टर ने फिल्मों में साइड रोल और सपोर्टिंग रोल से अपनी पहचान बनाई है. इस एक्टर का अभिनय काफी कमाल का रहा है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया और अपने अभिनय की छाप छोड़ी. लेकिन, एक्टर के लिए ये सफर आसान नहीं रहा. उनके पिता नहीं चाहते थे कि बेटा सिनेमा में काम करें. वहीं दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार ने भी उन्हें वापस घर लौट जाने की सलाह दे डाली थी. हालांकि ये एक्टर डटा रहा और अपने सपने को साकार किया.
यहां बॉलीवुड के जिस एक्टर की बात हो रही है उनका नाम है नसीरुद्दीन शाह. नसीरुद्दीन शाह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने करियर में अच्छा खासा नाम कमाया है. वहीं खूब दौलत भी कमाई. लेकिन, एक्टर को अपनी पहली पिक्चर के लिए महज साढ़े सात रुपये दिए गए थे.
एक्स्ट्रा कलाकार के रूप में की शुरुआत
नसीरुद्दीन शाह का जन्म उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 20 जुलाई 1950 को हुआ था. उनके पिता अली मोहम्मद शाह उन्हें अफसर बनाना चाहते थे, लेकिन पढ़ाई-लिखाई में एक्टर का ज्यादा मन नहीं लगता था. उन्होंने सिनेमा की दुनिया में काम करने का फैसला लिया था. सबसे पहले उन्हें साल 1967 की फिल्म ‘अमन’ में एक्स्ट्रा कलाकार के रूप में काम करने का मौका मिला था. इसमें वो भीड़ का हिस्सा बने थे. तब अभिनेता को 7.50 रुपये दिए गए थे.
दो हफ्ते तक चलाए थे 7.50 रुपये
नसीरुद्दीन शाह इस फिल्म के वक्त 16-17 साल के थे. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मोहन कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म में एक्स्ट्रा के रोल में वो आखिरी सीन में राजेंद्र कुमार के किरदार के अंतिम संस्कार वाले सीन में थे. उन्होंने कहा था, ”इस किरदार में मैं बेहद सीरियस था. इसके लिए मुझे 7.50 रुपये मिले थे जो मैने दो हफ्ते तक चलाए थे.”
जीत चुके 3 हैं नेशनल अवॉर्ड
नसीरुद्दीन ने 25 साल की उम्र में 1975 की फिल्म ‘निशांत’ के जरिए लीड एक्टर के रूप में करियर शुरू किया था. इसमें वो शबाना आजमी और स्मिता पाटिल जैसी एक्ट्रेस संग नजर आए थे. कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर ने ‘स्पर्श’, ‘पार’ और ‘इकबाल’ जैसी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड जीते हैं.
