Guess Who: 600 करोड़ की मालकिन है ये एक्ट्रेस, एक आइटम नंबर के वसूले थे 6 करोड़ – भारत संपर्क
कौन है ये लेडी सुपरस्टार?
Guess Who: आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने एक आइटम नंबर के लिए 6 करोड़ रुपये की फीस वसूली थी. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर साउथ सिनेमा से शुरू किया था. जबकि बाद में वो हॉलीवुड में भी नजर आईं और अब भी हॉलीवुड का हिस्सा हैं. इस एक्ट्रेस की पहचान अब ग्लोबल स्टार के रूप में होती है. लंबे वक्त से वो किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं दिखाई दी हैं. हालांकि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कभी उनकी तूती बोलती थी. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस ने कुछ मिनटों के काम के लिए करोड़ों की फीस ली थी.
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि ‘देसी गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा हैं. प्रियंका चोपड़ा के पास आज शोहरत और दौलत सब कुछ है. वो अरबों की संपत्ति की मालकिन हैं. एक से बढ़कर फिल्में देने वाली ये लेडी सुपरस्टार आइटम नंबर करती हुई भी नजर आ चुकी हैं.
4 मिनट के वसूले थे 6 करोड़
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ में आइटम नंबर किया था. इस फिल्म में लीड रोल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने निभाया था. फिल्म के गाने ‘राम चाहे लीला’ में प्रियंका चोपड़ा जबरदस्त डांस करती हुईं नजर आई थीं. इस चार मिनट के आइटम नंबर के लिए प्रियंका को मेकर्स ने 6 करोड़ रुपये फीस दी थी.
600 करोड़ की मालकिन हैं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा ने साउथ फिल्म ‘थमिजहन’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो ‘अंदाज’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘कृष’, ‘डॉन’, ‘डॉन 2’, ‘अग्निपथ’, ‘बर्फी’, ‘कृष 3’, ‘गुंडे’, ‘मैरी कॉम’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका एक फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस चार्ज करती हैं. वहीं एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो वो 600 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.
राजामौली की फिल्म में आएंगी नजर
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘SSMB29’ में काम कर रही हैं. एक हजार करोड़ रुपये के बजट में बन रही पिक्चर में प्रियंका साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ नजर आएंगी.
