आरएसएस श्री राम शाखा रामा वैली में मनाया गया गुरु पूजन…- भारत संपर्क



राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,महाराणा प्रताप उपनगर के अंतर्गत श्री राम शाखा राम वैली में गुरुपूजन महोत्सव मनाया गया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) विशेष उत्सव मानते हुए हर साल इसे अपनी सभी शाखाओं में मनाता है. इसे संघ के छह उत्सवों में सर्वोपरि माना गया है.
इस दिन आरएसएस के कार्यकर्ता भगवा ध्वज की पूजा करते हैं और ध्वज के सम्मान में कई चीजें समर्पित करते हैं.
इस कार्यक्रम में बिलासपुर नगर संघचालक श्री प्रदीप शर्मा जी, महाराणा प्रताप उपनगर कार्यवाह श्री राम नारायण साहू जी, राम वैली शाखा के मुख्य शिक्षक श्री धनीराम पटेल जी तथा बाल, तरुण और प्रौढ़ स्वयंसेवक उपस्थित थे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के समय भगवा ध्वज को गुरु के रूप में प्रतिष्ठित किया था. विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन गुरु के रूप में हर वर्ष गुरु पूर्णिमा पर इस ध्वज को नमन करता है. भगवा ध्वज को गुरु की मान्यता यूं ही नहीं मिली है. यह ध्वज तपोमय व ज्ञाननिष्ठ भारतीय संस्कृति का सर्वाधिक सशक्त व पुरातन प्रतीक है.

Post Views: 10