शराब के नशे में टुन्न थे गुरूजी, छात्रों ने बनाया वीडियो; अब हो गए सस्पेंड … – भारत संपर्क

0
शराब के नशे में टुन्न थे गुरूजी, छात्रों ने बनाया वीडियो; अब हो गए सस्पेंड … – भारत संपर्क

शराब के नशे में धुत टीचर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में शराब के नशे में धुत्त एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. शराब पीकर स्कूल पहुंचे यह टीचर अपना शरीर भी नहीं संभाल पा रहे थे. बड़ी मुश्किल से स्कूल की सीढियों तक पहुंचे और वहीं बैठ गए. छात्रों ने देखा तो टीचर का एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वहीं वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.
घटना जबलपुर जिले के बघराजी संकुल में जमुनिया स्कूल का है. वायरल हो रहे वीडियो में टीचर नशे की हालत में इधर उधर लुढकते नजर आ रहे हैं. इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिजनों के मुताबिक ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. बताया कि टीचर राजेंद्र नेताम रोज शराब पीकर स्कूल में आते हैं और इधर उधर लुढ़कते फिरते हैं. इस संबंध में कई बार प्रिंसिपल से शिकायत भी की गई, बावजूद इसके जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रों ने उन्हें सबक सिखाने के लिए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.
पहले भी आ चुकीं हैं शिकायतें
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के सरपंच ने भी कई बार टीचर को समझाया और उन्हें शराब पीकर स्कूल नहीं आने की हिदायत दी. बावजूद इसके कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं साथी शिक्षकों ने बताया कि टीचर राजेंद्र नेताम इससे पहले भी जहां तैनात रहे, हर जगह उन्होंने इसी तरह की हरकतों को अंजाम दिया और उनके खिलाफ शिकायतों पर कागजी खानापूर्ति होती रही. कई बार तो स्थिति यहां तक आ गई कि शाम को स्कूल बंद होने पर इस टीचर को टांग कर उसके घर तक पहुंचाना पड़ा है.
ये भी पढ़ें

टीचर सस्पेंड
हालात को देखते हुए ग्रामीणों ने इस शिक्षक को तत्काल इस स्कूल से हटाने की मांग की है. ग्रामीणों के मुताबिक शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया में केवल दो शिक्षक हैं. जबकि यहां 55 बच्चों को प्रवेश दिया गया है. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि टीचर राजेंद्र नेताम स्कूल में शराब पीकर औंधे पड़े रहते हैं, वहीं दूसरे शिक्षक एक साथ सभी बच्चों को बैठाकर पढ़ाते रहते हैं.अब उनका वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर शिक्षा विभाग के उपसंचालक धर्मेंद्र खरे ने बताया कि मामले की जांच के लिए डीपीसी को आदेश दिए थे. वहीं जांच की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आंखों से वो देखा, जो भारतीय क्रिकेट में पहले नहीं हु… – भारत संपर्क| Hariyali Teej Saree Design: हरियाली तीज के लिए टीवी की अनुपमा की ये साड़ियां हैं…| डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अमेरिकी संसद से हुआ पास – भारत संपर्क| राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह से जान का खतरा, माता-पिता ने DGP को लिखा लेटर… – भारत संपर्क