शराब के नशे में टुन्न थे गुरूजी, छात्रों ने बनाया वीडियो; अब हो गए सस्पेंड … – भारत संपर्क

0
शराब के नशे में टुन्न थे गुरूजी, छात्रों ने बनाया वीडियो; अब हो गए सस्पेंड … – भारत संपर्क

शराब के नशे में धुत टीचर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में शराब के नशे में धुत्त एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. शराब पीकर स्कूल पहुंचे यह टीचर अपना शरीर भी नहीं संभाल पा रहे थे. बड़ी मुश्किल से स्कूल की सीढियों तक पहुंचे और वहीं बैठ गए. छात्रों ने देखा तो टीचर का एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वहीं वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.
घटना जबलपुर जिले के बघराजी संकुल में जमुनिया स्कूल का है. वायरल हो रहे वीडियो में टीचर नशे की हालत में इधर उधर लुढकते नजर आ रहे हैं. इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिजनों के मुताबिक ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. बताया कि टीचर राजेंद्र नेताम रोज शराब पीकर स्कूल में आते हैं और इधर उधर लुढ़कते फिरते हैं. इस संबंध में कई बार प्रिंसिपल से शिकायत भी की गई, बावजूद इसके जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रों ने उन्हें सबक सिखाने के लिए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.
पहले भी आ चुकीं हैं शिकायतें
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के सरपंच ने भी कई बार टीचर को समझाया और उन्हें शराब पीकर स्कूल नहीं आने की हिदायत दी. बावजूद इसके कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं साथी शिक्षकों ने बताया कि टीचर राजेंद्र नेताम इससे पहले भी जहां तैनात रहे, हर जगह उन्होंने इसी तरह की हरकतों को अंजाम दिया और उनके खिलाफ शिकायतों पर कागजी खानापूर्ति होती रही. कई बार तो स्थिति यहां तक आ गई कि शाम को स्कूल बंद होने पर इस टीचर को टांग कर उसके घर तक पहुंचाना पड़ा है.
ये भी पढ़ें

टीचर सस्पेंड
हालात को देखते हुए ग्रामीणों ने इस शिक्षक को तत्काल इस स्कूल से हटाने की मांग की है. ग्रामीणों के मुताबिक शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया में केवल दो शिक्षक हैं. जबकि यहां 55 बच्चों को प्रवेश दिया गया है. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि टीचर राजेंद्र नेताम स्कूल में शराब पीकर औंधे पड़े रहते हैं, वहीं दूसरे शिक्षक एक साथ सभी बच्चों को बैठाकर पढ़ाते रहते हैं.अब उनका वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर शिक्षा विभाग के उपसंचालक धर्मेंद्र खरे ने बताया कि मामले की जांच के लिए डीपीसी को आदेश दिए थे. वहीं जांच की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…| *आबकारी विभाग की कार्यवाही: 22 नग किंगफिशर बियर, 10 नग ओ.सी.बुल्लू ब्रांड…- भारत संपर्क| चप्पल के अनोखे जुगाड़ ने सबको किया हैरान, तरीका देख लोग बोले- पहाड़ी नारी…सब पर…