Happy Diwali 2025 Wishes in Hindi : फूलों की महक, दीपक की रोशनी…दिवाली पर…
Happy Diwali 2025 Wishes in Hindi: दिवाली के पर्व का इंतजार सिर्फ बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों को भी रहता है. इस त्योहार पर पूरा देश रोशनी से जगमागा उठता है. हर तरफ आपको जश्न का माहौल देखने को मिलता है. इस पर्व की शुरुआत धनतेरस के साथ होती है. 5 दिन तक चलने वाले इस पर्व की तैयारी कई दिनों पहले से ही शुरु हो जाती है. दिवाली पर लोग घरों में दीप जलाते हैं, मिठाइयां बांटते हैं और एक दूसरे को इस पावन असवर की शुभकामनाएं देते हैं.
कोई उपहार देकर दिवाली विश करता है तो कोई मिठाई खिलाकर. व्हाइट्सअप मैसेज और स्टेटेस पर भी लोग एक दूसरे को इस पर्व की शुभकामनाएं दे रहे होते हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया के जरिए अपने परिवार, दोस्त और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको दिवाली विशेस के कुछ बेस्ट ऑप्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Dhanteras Rangoli Designs 2025: धनतेरस पर बनाएं रंगोली के ये डिजाइन, पड़ोसी भी करेंगे तारीफ
दीपों की रोशनी से जगमगाए संसार
मां लक्ष्मी करें आपके घर सदा वास
हर दिन लाए खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!!

घर-घर में जल रहे हैं दीप
हर तरफ छाई है रोशनी
हम सब मिलकर साथ आएं
मिलकर बनाएं दिवाली का त्योहार!!

मां लक्ष्मी की करते हैं पूजा-अर्चना
दिवाली का त्योहार लाए खुशियों की बहार
सबने घर में जलाएं हैं दीप !!
हैप्पी दिवाली !!

फूलों की महक, दीपों की रोशनी
खुशियों की सौगात लाए दिवाली
धन, वैभव और सुख का हो वास
आपको मिले मां लक्ष्मी का आशीर्वाद खास !!

आसमान में चमके दीपक हजार
खुशियों से भर जाए आपका संसार
हर तरफ हो सुख और समृद्धि की बहार
शुभ हो आपके लिए दिवाली का त्योहार!!

दीपों की चमक से रोशन हो आपके दिन
हर घर में आएं खुशियां ही खुशियां
मां लक्ष्मी करें आपके घर में निवास,
सुख-शांति और समृद्धि का हो वास !!

रंगोली और दीप से सजा है संसार
हर घर में आई है खुशियों की बहार
दिवाली का पावन त्योहार आया है
अपने संग नई उमंग लाया है !!

लक्ष्मी का वास, गणेश का आशीर्वाद,
सुख-समृद्धि और धन की बरसात।
आपके जीवन में हो खुशियों का प्रकाश,
आयो मिलकर मनाएं दिवाली का त्योहार !!

आयो मिलकर दीप जलाएं
भगवान राम का स्वागत करें
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
हम सबको खुशियों की बहार मिले
हैप्पी दिवाली !!

हर दीप जले आपकी खुशियों के नाम
सपनों की दुनिया बने और भी महान।
दिवाली लाए आपके जीवन में प्यार
सदा बना रहे मंगल-संस्कार !!
शुभ दिपावली !!
क्यों मनाई जाती है दिवाली ?
दिवाली मनाने की पीछे आध्यात्मिक और पौराणिक कारण हैं. मुख्य रूप से ये भगवान राम के 14 साल की वनवास काटकर अध्योया वापस आने की खुशी में मनाई जाती है. भगवान श्रीराम के वापस लौटने पर भक्तों ने दीप जलाकर उनके आने की खुशी मनाई थी. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाया जाता है. दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा कि जाती है. ऐसे माना जाता है कि, इस दिन मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है और घर में खुशियों, समृद्धि का वास होता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली -एनसीआर में कहां-कहां लग रहा दिवाली का मेला? यहां जानें पूरी डिटेल
