Happy Dussehra 2025 Wishes in Hindi: धर्म की जीत हो, अधर्म का…दशहरा पर इन…


दशहरा विशेज
Happy Dussehra or Vijayadashami 2025 Wishes in Hindi: नवरात्रि के बाद दशमी तिथि को हर साल दशहरा पर्व सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया जाता है जो ये संदेश देता है कि हमें भी अपने मन से अहंकार, अज्ञान और बुराई को खत्म कर देना चाहिए. इस दिन जगह-जगह पर मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी के साथ लोग घरों में प्रभु श्रीरा का पूजन करने के साथ ही शस्त्रों की भी पूजा करते हैं. इस खास दिन को और खास बनाने के लिए लोग स्वीट्स के साथ एक दूसरे को शुभकानाएं देते हैं. जो लोग आपसे दूर हो उन्हें आफ ऑनलाइन कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
“असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा..आपके जीवन से सारी बुराईयों का अंत कर दे, प्रभु राम की कृपा से जिंदगी में सुख, शांति बनी रहे. इसी तरह से आप भी अपने दोस्तों, फैमिली मेंबर्स और रिश्तेदारों को इन कोट्स के जरिए विश कर सकते हैं.
दशहरा है अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व, रावण दहन के साथ अहंकार, द्वेष भी जल जाए, विजयादशमी की ढेरों शुभकामनाएं!
असत्य पर सत्य की जीत, अन्याय पर न्याय की विजय, क्रोध पर करुणा का भाव रहे सर्वोपरि, यही सिखाता है हमें विजयादशमी का पर्व, हैप्पी दशहरा!
दशहरा पर भीतर के अहंकार को भी जलाओ, सच्चाई, प्रेम, दया, करुणा, सेवा का दीप जलाओ, विजयादशमी की शुभकामनाएं!
रावण दहन के साथ सबके मन की बुराई मिट जाए, हर कोई राम के आदर्श जीवन में अपनाएं, हर तरफ सद्भावना का भाव बना रहे, शुभ विजयादशमी!
दशहरा है इस बात का प्रतीक, बुराई चाहे कितनी भी ताकतवर हो, अच्छाई के आगे उसका होता है अंत, विजयादशमी की शुभकामनाएं!
धर्म की जीत हो, अधर्म का नाश हो, बुराई पर सदा अच्छाई की विजय हो, पूरे परिवार को दशहरा की ढेरों शुभकामनाएं!
दशहरा लाए आपके जीवन में नव प्रकाश, हर बुराई, अधर्म, असत्य का हो जाए नाश, विजयदशमी की ढेरों शुभकामनाएं!
रावण दहन के साथ मिटे अधर्म का अंधेरा, हर दिन मिले तरक्की और सफलता, खुशियों का आए जीवन में सबेरा, दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर दिल में बसे रहें राम, हर कदम पर रहे धर्म का साथ, मन से हो जाए बुराई का नाश, दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं!
दशहरा पर यही है प्रभु राम से कामना, हर कदम बढ़े अच्छाई के मार्ग की ओर, जिंदगी से कभी ने छूटे खुशियों का छोर, रावण दहन की शुभकामनाएं।
यहां दिए गए इन कोट्स के जरिए आप दशहरा फेस्टिवल के शुभकामना संदेश भेजकर अपने करीबियों के फेस्टिवल को और भी खास बना सकते हैं. विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं!