Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…

आजकल गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें कमल का फूल बनाकर आसपास सिंपल डिजाइन डाला गया है. साथ ही उंगलियों पर भी कमल का फूल बनाकर थ्री डी डिजाइन बनाया है, जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. अगर आपको मेहंदी लगानी आती है, तो इसे घर पर भी बना सकती हैं. ( Credit : mehndi_by_rekha._ )