Common Relationship Mistakes: रिलेशनशिप के पहले महीने में कहीं आपने भी तो नहीं…

0
Common Relationship Mistakes: रिलेशनशिप के पहले महीने में कहीं आपने भी तो नहीं…
Common Relationship Mistakes: रिलेशनशिप के पहले महीने में कहीं आपने भी तो नहीं कर दी यही गलती!

रिलेशनशिप के शुरुआती महीने में न करें ये गलतियां

किसी भी इंसान के साथ रिश्ते में आना जितना खुशनुमा एहसास होता है उतना ही ये मुश्किल भी हो सकता है. दरअसल, लगभग हर कपल रिश्ते के शुरुआत में कुछ न कुछ गलती जरूर कर बैठते हैं जो उनके रिश्ते को लंबे समय तक प्रभावित कर सकता है. हालांकि अगर आपको पहले से इन गलतियों के बारे में पता हो तो आप अपनी जिंदगी खुशहाल तरीके से जी सकते हैं. आइए जानते हैं उन गलतियों के बार में जो लगभग हर कपल एक न एक बार जरूर करता है.

रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में न करें ये गलतियां

1. एकदम से वादे न करें

कुछ लोग जल्दबाजी में आकर साथ जीने मरने की कसमे खा लेते हैं जबकि इसकी जगह रिलेशनशिप के शुरुआती दौर में पहले आप एक दूसरे को अच्छे से जान लें. किसी भी रिश्ते का पहला महीना जितना प्यारा होता है उतना ही नाजुक भी होता है इसलिए इस वक्त आप बहुत समझदारी से काम लें.

2. बात-चीत बंद न करें

कुछ लोग रिलेशनशिप में तो आना चाहते हैं लेकिन अपने पार्टनर से ज्यादा बात करना उन्हें पसंद नहीं होता है जिस वजह से वो कई बार उन्हें नजरअंदाज भी करते हैं. इससे आपका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाएगा, इसलिए जरूरी है कि रिलेशनशिप में आप अपने पार्टनर को समय दें और उनसे अपनी फीलिंग्स खुलकर शेयर करें.

3.गलत आदतों को नजरअंदाज करना

अपने पार्टनर की किसी गलत आदत या हरकत को आप इग्नोर करके रिश्ता कुछ वक्त के लिए अच्छा बना सकते हैं लेकिन ऐसा आपका रिश्ता जल्द ही कमजोर होकर टूट जाएगा. रिलेशनशिप के शुरुआत में अगर आपको उनकी किसी गलत आदत का पता लगे तो या तो बातें क्लियर कर लें या फिर उस इंसान से दूरी बना लें.

4.सेल्फ केयर पर ध्यान देना

रिशेनशिप में आने के बाद खुद के उपर ध्यान न देना आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है. अगर आप खुद खुश या मेंटली फिट नहीं रहेंगे तो किसी और को आप कैसे खुश रख पाएंगे. इसलिए रिलेशनशिप में आने के बाद भी अपने सेल्फ केयर का खास ध्यान रखें.

5.एक्स से तुलना न करें

हर रिश्ता अपने आप में बेहद खास और यूनिक होता है इसलिए कभी भी अपने रिश्ते को या पार्टनर को एक्स से तुलना करने की गलती न करें. ये आदत आपके हस्ते खेलते रिश्ते को बिगाड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क