वो इतने अमीर नहीं कि मुझे खरीद सकें… बीजेपी में जाने को लेकर प्रकाश राज का… – भारत संपर्क


बीजेपी में जाने को लेकर ये क्या बोल गए प्रकाश राज
प्रकाश राज अपने खौफनाक अंदाज और दमदार अभिनय के बदौलत सुर्खियां बटोरते रहे हैं. ‘शक्ति’, ‘वॉन्टेड’, ‘सिंघम’ और ‘दबंग 2’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. विलेन बनकर कई बार हीरो की मुसीबत बढ़ाते नजर आते हैं. हालांकि, प्रकाश राज हमेशा से बीजेपी के खिलाफ रहे हैं. वो उनकी नीतियों को लेकर बार-बार सवाल खड़े करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनका खूब गुस्सा निकलता है. कभी इशारों-इशारों में, तो कभी सीधे तौर पर बीजेपी पार्टी की बुराई करते नजर आते हैं.
दरअसल ट्विटर पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है. द स्किन डॉक्टर नाम के अकाउंट से एक पोस्ट लिखा गया- प्रकाश राज 3 बजे भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लेंगे. इसका स्क्रीनशॉट लेकर प्रकाश राज ने भी ट्वीट करते हुए बीजेपी पर चुटकी ली है. वो लिखते हैं कि, ”मुझे लगता है उन्होंने कोशिश की, पर उन्हें एहसास हुआ होगा कि वो इतने अमीर नहीं थे कि मुझे खरीद सकें… आप क्या सोचते हैं दोस्त”
ये भी पढ़ें
I guess they tried 😂😂😂 must have realised they were not rich enough (ideologically) to buy me.. 😝😝😝.. what do you think friends #justasking pic.twitter.com/CCwz5J6pOU
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 4, 2024
प्रकाश राज के ट्वीट पर लोगों के भी भर-भरकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कुछ यूजर्स पूछते हैं कि- क्या उन्होंने कोशिश की थी? तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है- सर वक्त का कुछ नहीं पता, कल कहीं आप भी पार्टी ज्वाइन न कर लो. दरअसल सालों से बीजेपी की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले कई नेता बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को कई बड़े झटके लग चुके हैं. हाल ही में बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा . उन्हें बीजेपी के नेता विनोद तावड़े ने पार्टी में शामिल करवाया. बता दें कि, वो साल 2019 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने साउथ दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा और रमेश बिधूड़ी के खिलाफ हार गए.
हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. उनके साथ बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि, प्रकाश राज भी जल्द ही बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं. लेकिन फिलहाल तो उन्होंने खुद ही ट्विटर के जरिए बीजेपी पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है.