उसे शक था कि उसकी पत्नी के साथ है दोस्त का अवैध संबंध ,…- भारत संपर्क

0
उसे शक था कि उसकी पत्नी के साथ है दोस्त का अवैध संबंध ,…- भारत संपर्क




उसे शक था कि उसकी पत्नी के साथ है दोस्त का अवैध संबंध , इसलिए धोखे से  शराब में जहर देकर ले ली जान , 11 महीने बाद बिसरा रिपोर्ट से हुआ मामले का खुलासा – S Bharat News























करीब साल भर पहले हुई मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोटा क्षेत्र में रहने वाला जीवनलाल डाहीरे पिछले साल 12 मई को सुबह लोकबंद बांध में श्रवण बंजारे के साथ मछली पकड़ने गया था। बताया गया कि श्रवण बंजारे के घर एक अनजान व्यक्ति मछली खरीदने आया जो अपने साथ एक पाव गोवा अंग्रेजी शराब लाया था, जिसे पीने के लिए जीवनलाल डाहीरे को दिया तो श्रवण बंजारे अपने घर से कांच का गिलास धो कर लाया। उसमें इन लोगों ने शराब पी। शराब पीते ही जीवनलाल डाहीरे की तबीयत बिगड़ गई , जिसे अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जीवनलाल की मौत के बाद बताया गया की मछली मारने के दौरान उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई, लेकिन उसकी पत्नी किरण डाहीरे को इस मामले में शक हुआ तो उसने पुलिस को इसकी शिकायत की जिसके बाद जीवनलाल के शव को निकालकर उसका बिसरा जांच के लिए भेजा गया। जांच में पता चला कि जीवनलाल डाहीरे की मौत जहर की वजह से हुई थी। पूछताछ में पता चला कि उसे श्रवण बंजारे और राजेंद्र कुमार अनंत ने शराब में जहर मिलाकर दिया था। पता चला कि राजेंद्र कुमार अनंत और श्रवण बंजारे ने मृतक की पत्नी को बताया था कि जीवन लाल को हार्ट अटैक आया है इसलिए उसकी पोस्टमार्टम ना करें, लेकिन अंतिम संस्कार के समय किरण को शक हुआ और उसने थाने में रिपोर्ट कर दी।

करीब 11 महीने बाद आई बिसरा रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी श्रवण बंजारे की पत्नी के साथ जीवनलाल का अवैध संबंध था, जिसके कारण उसने अपने दोस्त राजेंद्र कुमार अनंत के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। बाद में दोनों ने गिलास और शराब की बोतल छुपा दी और झूठी कहानी सुना कर जीवनलाल की पत्नी को अस्पताल में पीएम नहीं कराने की सलाह दी थी , लेकिन दोनों की होशियारी धरी की धरी रह गई और दोनों ही हत्या के आरोप में पकड़े गए।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क