Healthy Relationship Tips: ये 5 वजह बताती हैं कि आप अच्छे रिलेशनशिप में नहीं हैं…

0
Healthy Relationship Tips: ये 5 वजह बताती हैं कि आप अच्छे रिलेशनशिप में नहीं हैं…
Healthy Relationship Tips: ये 5 वजह बताती हैं कि आप अच्छे रिलेशनशिप में नहीं हैं

इन आदतों से पता करें रिश्ता सही है या नहीं

हर रिश्ता अपने आप में बेहद खास होता है लेकिन इसके साथ ही हर रिलेशनशिप में कुछ न कुछ खामिया जरूर होती है. जब दो लोग एक साथ रहते हैं तो उनके बीच रूठना मनाना और लड़ाई झगड़े होना आम बात होती है. कई बार लोग हद से ज्यादा लड़ने झगड़ने लगते हैं. किसी भी रिश्ते में लड़ाई होना आम बात है लेकिन कई बार लोग समझ नहीं पाते हैं कि ये सही है या गलत. जैसा कि हर प्रेमी जोड़े के बीच एक कोट बहुत फेमस है कि जो लोग प्यार करते हैं लड़ाई भी अक्सर वही करते हैं. ये कुछ हद तक तो सही है लेकिन क्या हो अगर आपका पार्टनर आपसे रोज लड़ाई करने लगे. इस स्थिति में उस रिश्ते से बाहर निकलना ही लोग बेहतर समझते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे हिंट बताने जा रहे हैं जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका रिलेशनशिप सही है या नहीं .

1. हर छोटी बात पर लड़ाई होना

गलत या खराब रिलेशनशिप का सबसे पहला और अहम संकेत तो यही है कि आपका पार्टनर आपसे हर छोटी बात पर लड़ बैठता है. इसके साथ ही आप जब भी कुछ बोलने की कोशिश करते हैं तो वो आपको ये बोलकर चुप करा देते हैं कि आप बहस कर रहे हैं. ये आदत किसी भी रिश्ते को खराब कर सकती है. अगर आपके पार्टनर में ऐसी कोई आदत है तो तुरंत उससे दूरी बनाना ही आपके लिए सही है.

2.इमोशनल ब्लैकमेल करना

कुछ लोग अपनी गलती छुपाने के लिए अपने पार्टनर को इमोशनल तरीके से ब्लैकमेल करते हैं. वहीं कुछ लोग अपनी बात मनवाने के लिए भी ऐसा करते हैं जो कहीं से भी एक सही रिश्ते की निशानी बिलकुल नहीं है.

3.पार्टनर को बदलने की कोशिश करना

शुरूआत में हर रिश्ता और इंसान प्यारा लगता है लेकिन वक्त के साथ इंसान और उसके साथ बने रिश्ते की असलियत सामने आने लगती है. दरअसल, कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो अपने पार्टनर को अपने हिसाब से ढ़ालने की कोशिश करते हैं, ये आदत हर किसी को पसंद नहीं आती है तो वहीं कुछ लोग अपना रिश्ता बचाने के लिए अपनी ख्वाहिशों से समझौता भी कर लेते हैं. इस तरह का व्यवहार रखने वाला इंसान ज्यादा दिनों तक किसी रिश्ते को अच्छे से चला नहीं पाता है.

4.इमोशनली डराना

कुछ लोग अपने पार्टनर को हमेशा डराकर रखते हैं जैसे कि यहां मत जाना नहीं तो कुछ हो जाएगा, या इससे बात मत करना , ये मत पहनों. इस तरह की आदत अगर आपके पार्टनर में भी है तो ऐसे इंसान से जितना जल्दी दूरी बना लें आपके लिए उतना अच्छा होगा.

5.सेहत पर बुरा प्रभाव

किसी भी रिश्ते में सबसे जरूरी होती है आपकी खुशी, अगर आप किसी रिश्ते में खुश ही नहीं हैं तो उसमें रहने का कोई मतलब ही नहीं है. खासकर आप अगर मेंटली फ्री नहीं हैं, हमेशा तनाव में रहते हैं और खुलकर अपनी लाइफ जी नहीं पा रहे हैं तो किसी रिश्ते में रहने से बेहतर है आप खुद के साथ खुश रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में शुरू हुआ चार दिवसीय…- भारत संपर्क| अलविदा मनोज कुमार जी …. — भारत संपर्क| क्रिएटर्स की होगी मौज, YouTube Shorts ला रहा है टिक-टॉक वाला फीचर – भारत संपर्क| फर्क नहीं पड़ता…वेंकटेश अय्यर बोले- 23.75 करोड़ रुपये हर मैच में रन बनाने… – भारत संपर्क| ताबड़तोड़ हुई थी कमाई! मनोज कुमार की इन 10 फिल्मों पर बरसा था पैसा ही पैसा – भारत संपर्क