*जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप के जनहित याचिका पर हुई सुनवाई शासन ने जवाब…- भारत संपर्क

0
*जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप के जनहित याचिका पर हुई सुनवाई शासन ने जवाब…- भारत संपर्क

जशपुरनगर।  फरसाबहार मे स्वास्थ्य व विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप ने उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मनोज चौहान व रवि भगत के माध्यम से जनहित याचिका लगाई है, जिसमे पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने शासन को जवाब और रिपोर्ट पेश करने का समय दिया था और 22/04/2024 को सुनवाई नियत की थी परंतु शासन के द्वारा जवाब पेश नहीं किया गया है। आज के सुनवाई के दौरान शासन की ओर से उप महाधिवक्ता उपस्थित हुए और दोबारा जवाब हेतु समय मांगा गया जिस पर याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि अभी भी वहां की हालत जस की तस है इसपर मुख्य न्यायाधीश ने कहा जब जवाब देने में यहां की ऐसी हालत है तो वहां की हालात कहां से ठीक होगा। और शासन को जवाब व रिपोर्ट प्रस्तुत करने का समय देते हुए अगली सुनवाई 06 मई 2024 नियत की गई है न्यायालय ने यह भी कहा है कि जवाब के लिए शासन को और समय नही दिया जायेगा।
*इस संबंध में याचिकाकर्ता जिला पंचायत सदस्य व अधिवक्ता विष्णु कुलदीप का कहना है, कि पूरे जिले में ही स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है कल की पत्थलगांव की घटना देखिए स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही से एक व्यक्ति की जान चली गई है। मेरे द्वारा शासन से कई बार मांग करने पर भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुआ इसलिए मैंने जनहित याचिका लगाई है यदि जल्दी व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुआ, तो कल जैसी और भी घटनाएं हो सकती हैं।*

IMG 20240423 133820

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क