एनएच में बस व ट्रक में हुई जोरदार भिडंत, यात्रियों में मची…- भारत संपर्क

0

एनएच में बस व ट्रक में हुई जोरदार भिडंत, यात्रियों में मची चीख-पुकार, बस और ट्रक चालक घायल, एनएच 130 पोड़ी-उपरोड़ा के समीप हुआ हादसा

कोरबा। जिले में हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर एनएच 130 पर रफ्तार के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। एक बार फिर हुए हादसे में ट्रक और यात्री बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक और बस के चालक घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बिलासपुर से अंबिकापुर जा रही राजधानी बस क्रमांक सीजी 15 एबी 9555 और ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमजी 4911 की टक्कर एनएच 130 के पोड़ी-उपरोड़ा के समीप हो गई। हादसा शनिवार की रात दो बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक गलत साइड से तेज रफ्तार में जा रही थी, जो सीधे सामने से आ रही बस से जा टकराई। हादसे में बस सवार यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। हादसे में चालक बस के केबिन में बुरी तरह फंस गया। वहीं ट्रक का चालक भी घायल हुआ है, जिन्हें डायल 112 की मदद से अस्पताल भेजा गया। केबिन में फंसे दोनों चालकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था। हादसे में बस चालक का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। वहीं ट्रक चालक के पैर फ्रैक्चर हुआ है। हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि सुखद पहलू रहा कि किसी को चोट नहीं आई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क