एसईसीएल मेगा परियोजना गेवरा खदान में भारी वाहन ने चालक को कुचला,मौत- Bharat Sampark
एसईसीएल मेगा परियोजना गेवरा खदान में भारी वाहन ने चालक को कुचला,मौत
कोरबा। एसईसीएल गेवरा खदान में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए हादसे घटित हो रहे हैं। लगातार हो रहे हादसों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। पुन: हुए हादसे में निजी कंपनी के एक चालक की अन्य वाहन से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद लीपापोती की बात भी सामने आई है।जिले के गेवरा खदान में बुधवार की तडक़े एक और हादसा हो गया, जिसमें एक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी कर अनुसार गेवरा खदान में नियोजित कम्पनी रूंगटा में बतौर ट्रक चालक हीरा प्रसाद निवासी चांपा जांजगीर जिला, हाल मुकाम में सुराकछार में रहकर ड्यूटी आना जाना कर रहा था। बुधवार को ड्यूटी के दौरान अपनी ट्रक को सडक़ किनारे खड़ी कर पानी लेने उतरा था,वापस ट्रक के पास जाते वक्त ट्रिप लगाने की तेज आपा धापी में रूंगटा कंपनी के दूसरे ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इधर खदान में हुए हादसे की लीपापोती भी शुरू हो गई। बताया जा रहा है की कम्पनी द्वारा तत्काल शव को मौके से उठा लिया गया और घटना स्थल पर ग्रेडर चलवा दिया गया है। वहीं घटना की सूचना घंटों बाद भी स्थानीय पुलिस को भी नही दी गई। इस संबंध में कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है। हादसे के बाद रूंगटा कंपनी के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।