ऑक्सीजोन के पास भारी वाहनों का कब्जा- भारत संपर्क
ऑक्सीजोन के पास भारी वाहनों का कब्जा
कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित अशोक वाटिका के सामने मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग रही है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ऑक्सीजन जोन तक पहुंचने वाले लोगाें को अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिल रही है। स्टेडिमय से सीएसईबी मार्ग के बीच सड़क पर भारी वाहन बेतरतीब ढंग से खड़ी हो रही है। मार्ग पर जाम लग रही है। लोगों को आवाजाही में असुविधा हो रही है। आए दिन हादसे की आशंका बनी हुई है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले जिला प्रशासन ने इस मार्ग पर निरीक्षण कर बेतरतीब पार्किंग को लेकर नाराजगी जताई थी। मार्ग पर बेतरतीब पार्किंग नहीं करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन व्यवस्था नहीं सुधरी। पहले की तरह भारी वाहन सड़क पर खड़ी हो रही है।