कटघोरा वन मण्डल में 48 हाथियों का झुंड, हाइवे से गुजर रहे…- भारत संपर्क
कटघोरा वन मण्डल में 48 हाथियों का झुंड, हाइवे से गुजर रहे हाथी, आवाजाही हो रही प्रभावित
कोरबा 7 वन मंडल कटघोरा में 48 हाथियों का झुंड घूम रहा है। केंदई रेंज में 16 हाथियों का झुंड है। दो हाथी मरवाही से पहुंचे हैं, जो कटघोरा अंबिकापुर हाईवे पर चोटिया के पास सडक़ पर आ जाते हैं। इसकी वजह से आवाजही भी प्रभावित होती है।हाइवे किनारे पहुंचने पर वन हमले ने हाथियों को सायरन बजाकर जंगल की ओर खदेड़ा। अभी एक दंतैल हाथी अलग से घूम रहा है। कोरबा वन मंडल में भी कुदमुरा रेंज में तीन हाथियों का झुंड गुरमा में है। हाथियों की मॉनिटरिंग देखने पहुंचे अधिकारियों का भी हाईवे पर हाथियों से सामना हो चुका है। रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि बारिश होने पर हाथी अभी जंगल में ही हैं। हाथी मित्र दल की टीम निगरानी कर रही है।