अरे दामाद जी… शादी की तैयारी में जुटा था ससुराल, साली को भगा ले गया दूल्ह… – भारत संपर्क

0
अरे दामाद जी… शादी की तैयारी में जुटा था ससुराल, साली को भगा ले गया दूल्ह… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाली हुई घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जहां एक ओर एक परिवार अपनी बेटी के निकाह की तैयारियों में जुटा था. वहीं उसी बेटी का मंगेतर उसके ही घर की नाबालिग बहन को भगाकर ले गया. इस घटना ने जीजा-साली के रिश्ते को भी कलंकित कर दिया है. शर्मिंदगी के मारे पूरा परिवार अब लोगों के सामने नजरें तक नहीं उठा पा रहा.
ये दिल दहला देने वाली घटना मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां एक युवती का निकाह इसी साल नवंबर में तय था. परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन वहीं मंगेतर परिवार की इज्जत को दागदार कर गया. पीड़ित महिला का कहना है कि उनकी नाबालिग छोटी बेटी बाजार से सामान लेने निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई.

परिवार का हाल बेहाल
जब काफी देर तक कोई सुराग नहीं मिला तो तलाश शुरू की गई. काफी देर ढूंढने के बाद जब नाबालिग नहीं मिले तो परिजनों का शक हुआ कि कहीं उनकी बेटी को वही युवक तो नहीं भगा ले गया, जो जल्द ही उनका दामाद बनने वाला था. आखिर में शक हकीकत में बदल गया. हैरानी की बात ये रही कि नाबालिग लड़की घर में रखे 50 हजार रुपए भी अपने साथ ले गई.
पुलिस जांच में जुटी
इस वारदात के बाद पूरे परिवार का तनाव में है. परिजन पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
रिश्तों की मर्यादा को रौंद देने वाली इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. लोग ये सोचकर हैरान हैं कि शादी से महज कुछ महीने पहले होने वाला दूल्हा ही अपनी साली को भगा ले जाएगा. वो भी तब, जब परिवार उसको अपने घर का हिस्सा मान बैठा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क| *दुखद घटना ने ज्योति से छीना सहारा तो मुख्यमंत्री ने सिर पर रखा हांथ, तपकरा…- भारत संपर्क| झपटमारी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार – सोने की चेन व…- भारत संपर्क