तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर- भारत संपर्क
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर
कोरबा। उरगा क्षेत्र के इंदलभाठा तरदा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार ग्राम सराईसिंगार निवासी परदेशी राम कलिहारी घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल के भाई लतेल राम भैना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर सोनियापाठ जा रहे थे। इस बीच ट्रेक्टर चालक ने बाइक को ठोकर मार दिया। उरगा क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न मार्गों पर आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। हादसों में कमी नहीं आ रही है।