गरबा में मोहम्मद दानिश को सेलिब्रिटी बनाने से नाराज हिंदू…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

देश भर में सनातन संस्कृति बचाने की मुहिम तेज हो रही है । अलग-अलग जगह से खबर आ रही है कि गरबा डांडिया के आयोजन में विधर्मियो के शामिल होने पर या तो आयोजन रद्द किया गया या फिर आयोजन से विधर्मी को बाहर किया गया। बिलासपुर में भी करुणा ग्रुप द्वारा जलसा नाम से आयोजित दो दिवसीय रास गरबा के पहले दिन जमकर हंगामा हुआ।

दरअसल इस आयोजन में सेलिब्रिटी सिंगर के रूप में इंडियन आइडल के मोहम्मद दानिश को बुलाया गया। हिंदू संगठन से जुड़े लोग काफी दिनों से इस बात का विरोध कर रहे थे। उनका कहना है कि रास गरबा, डांडिया देवी आराधना का रूप है। जिनकी आस्था सनातन संस्कृति और धर्म पर नहीं है, ऐसे विधर्मियों को इस आयोजन से दूर रखने के तमाम उपाय अपनाने की बात कही जा रही थी , जिसमें गंगाजल और गोमूत्र पिलाकर प्रवेश देने, जय श्री राम का नारा लगाने, तिलक लगाने जैसी बातें थी। इसी दौरान बिलासपुर के एसबीआर कॉलेज में चार और पांच अक्टूबर को आयोजित जलसा में मुस्लिम गायक के शामिल होने से हिंदू संगठन खासे नाराज थे।

आयोजन के पहले दिन शुक्रवार शाम को विरोध कर रहे तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और जय श्री राम, बजरंगबली की जय के साथ मोहम्मद दानिश वापस जाओ के नारे लगाने लगे। इस विरोध को रोकने मौके पर सिविल लाइन पुलिस के साथ एडिशनल एसपी उमेश कश्यप भी पहुंच गए, जिन्होंने कार्यक्रम समाप्त होने तक मोर्चा संभाला।
हिंदू संगठन कार्यक्रम रद्द करने या फिर मोहम्मद दानिश को वापस भेजने की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चली। हालांकि उन्होंने अपनी पूरी ताकत से विरोध दर्ज कराया है, जिनका कहना है कि करुणा ग्रुप ने जानबूझकर मुस्लिम गायक को गरबा में बुलाकर हिंदुओ के आत्म सम्मान पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही आयोजनों से लव जिहाद को प्रमोट किया जाता है, इसलिए उन्होंने हिंदू मां बेटियों से ऐसे कार्यक्रमों से दूरी बनाने की अपील की है।

