ट्रेन परिचालकों का होली मिलन , हास्य कवि सम्मेलन गीत संगीत…- भारत संपर्क

0
ट्रेन परिचालकों का होली मिलन , हास्य कवि सम्मेलन गीत संगीत…- भारत संपर्क

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  रेल के ट्रेन परिचालकों का होली मिलन कार्यक्रम हास्य रस की कवि सम्मेलन व होली की मधुर गीत संगीत के साथ नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम में डॉ प्रकाश चंद त्रिपाठी वरिष्ठ परिचालन प्रबंदक बिलासपुर मंडल मुख्य अतिथि रहें
व जितेंद्र तिवारी सहायक परिचालन प्रबंदक विशेष अतिथि रहें

परिचालक गण का प्रतिनिदित्व एस एम जय प्रकाश ने किया ।
कार्यक्रम का संचालन कमलेश सिंह के द्वारा श्री बी के रस्तोगी की प्रस्तुति सरस्वती वंदना के साथ शुभारंभ हुई
तत्पश्चात अर्जुन कुमार अश्क ने अपने जबरदस्त काव्यांजलि से उपस्थित जनो को लोट पोट कर दिया
इसी क्रम में रायगढ़ से पधारे रंजीत किशोर राय ने अपनी प्रस्तुति से हंसी के गुब्बारे छोड़ते हुए लोगो को हिचकोले पे हिचकोले लेने के लिए मजबूर किया
साथ में घनश्याम राज ने हिंदी सिनेमा के दिगज्ज सितारों का मिमिक्री कर दिल गद गद किया
फगुनियाँ रंगों के साथ बी डी तिवारी , पी के यादव , बी सी शेखर व बिहारी लाल रायगढ़ ने गीतों की पिचकारी से समां बाँधा
कार्यक्रम में ए पी अशोक ने भी अपनी कविता पाठ से मन विभोर करने का काम किया
तथा पूरा कार्यक्रम को आर के वस्त्रकार लिंक पर लाइव कर कर्मचारी साथियों को कार्यक्रम का लुत्फ उठाने में सहयोग कर महती भूमिका अदा किया
पूरे कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में श्री के के सिंह और साथीयों द्वारा अपार श्रम को भुलाया नही जा सकता हैं

कार्यक्रम में विशेष रूप से गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराने में
श्री सतोष पटेल, सी के तिवारी, अरविंद कुमार, डी के राव, घनश्याम दास, आर के रवानी, टी रमेश बाबू, ई त्रीनाथ राव, हेमंत सिहं परिहार, वी के सिहं, अमरनाथ सिह, संजय सिह, रंजन कुमार, बीजू वर्गिस आर के पात्रा आर पी काशीपुरी, बी के तिवारी, आर के गुप्ता सहित अन्य साथी उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस तस्वीर में कुछ तो गड़बड़ है, ढूंढ लिया तो मान जाएंगे आप हैं जीनियस!|  हमीरपुर रोड़ के पालीघाट में लगा लंबा जाम, एंबुलेंस समेत आमजन घंटों फंसे रहे – भारत संपर्क न्यूज़ …| ईरान ने फिर शुरू किया न्यूक्लियर प्रोजेक्ट, रिपोर्ट में दावा- छिपाया 10 बमों जितना… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवीन…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात बस्तर में 54 सिंचाई योजनाओं का हुआ निर्माण – भारत संपर्क न्यूज़ …