कैसे शुरू हुई थी कृति खरबंदा पुलकित सम्राट की लव स्टोरी? इस दिन करने जा रहे शादी… – भारत संपर्क

0
कैसे शुरू हुई थी कृति खरबंदा पुलकित सम्राट की लव स्टोरी? इस दिन करने जा रहे शादी… – भारत संपर्क
कैसे शुरू हुई थी कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट की लव स्टोरी? इस दिन करने जा रहे शादी

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda Wedding: शादियां तो हर साल होती रहती हैं. साल 2023 में भी कई सारे फिल्मी सितारों ने शादी की. अब 2024 में भी ये सिलसिला जारी है. पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं और साज-सजावट का काम शुरू हो चुका है. बॉलीवुड का ये कपल अब नए सिरे से अपना रिश्ता शुरू करने जा रहा है लेकिन इस रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई आइये जानते हैं.

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई. साल 2019 में आई फिल्म पागलपंती के सेट पर कृति और पुलकित मिले और धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई. ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और आज दोनों कलाकार शादी के लिए तैयार हैं. बता दें कि साल 2024 जनवरी में ही दोनों ने सगाई भी की थी. दोनों कई मौकों पर साथ नजर आते हैं और एक साथ एंजॉय करते हैं. दोनों साथ में पागलपंती फिल्म के अलावा तैश और वीरे की वेडिंग जैसी फिल्म में साथ में काम कर चुके हैं.

Pulkit Kriti Img

पुलकित सम्राट संग कृति खरबंदा

कब है शादी?

रिपोर्ट्स की मानें तो कपल दिल्ली के मानेसर में 13 मार्च 2024 को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों के घर सज गए हैं और तैयारियां जोरों की चल रही हैं. मानेसर के ग्रैंड होटल में कपल शादी करेंगे. दोनों की शादी का एक कार्ड भी सोशल मीडिया पर लीक हो गया है जिसके बाद से ही दोनों की शादी की खबरें आनी शुरू हो गईं. शादी को लेकर धीरे-धीरे डिटेल्स आ रही हैं.

ये भी पढ़ें

पुलकित कर रहे दूसरी शादी

चूंकि दोनों ही कलाकार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं इस लिहाज से फिल्म जगत के बड़े नाम इस शादी का हिस्सा हो सकते हैं. बता दें कि ये पुलकित सम्राट की दूसरी शादी होगी. उन्होंने पहली शादी श्वेता रोहिरा से की थी. ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चली थी और एक साल में ही दोनों का तलाक हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…| लखनऊ: ‘मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…’ सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैर… – भारत संपर्क| Purnia: पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा…दर्द से चीखती रही, फिर बहन को…| Youtube पर 6.32 मिनट का वीडियो डाला, फिर पापा के सामने अपना गला काटा… रुला देगी…| बाबर और पाकिस्तानी कप्तान के साथ खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया में न… – भारत संपर्क