जादूगर टोपी से कैसे निकाल देते हैं कबूतर? ये VIDEO देख समझ जाएंगे पूरी ट्रिक

0
जादूगर टोपी से कैसे निकाल देते हैं कबूतर? ये VIDEO देख समझ जाएंगे पूरी ट्रिक
जादूगर टोपी से कैसे निकाल देते हैं कबूतर? ये VIDEO देख समझ जाएंगे पूरी ट्रिक

समझ जाइए टोपी से कबूतर निकालने का जादूImage Credit source: Instagram/ajayjhorarbani

जादूगरों का खेल तो आपने देखा ही होगा. वो तरह-तरह के ट्रिक दिखाते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान हो जाते हैं और समझ ही नहीं पाते कि आखिर जादूगर ने वो कैसे किया. आपने भी किसी जादूगर को टोपी से अचानक कबूतर निकालते देखा होगा और सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर ये करता कैसे है? ये सवाल आज भी बहुतों के दिमाग में घूमता होगा, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने इस रहस्य से पर्दा हटा दिया है. आप ये वीडियो देखने के बाद जान जाएंगे कि जादूगर टोपी में कपड़ा डालकर उसे कबूतर में कैसे बदल देते हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जादूगर सड़क किनारे जादू का खेल दिखा रहा है. उसके हाथ में एक काले रंग की बड़ी सी टोपी है. ये वही टोपी है, जिसमें से वो कुल ही समय के बाद एक कबूतर निकालने वाला है. वह सबके सामने अपने पॉकेट से एक सफेद कलर का रूमाल निकालता है और उसे टोपी के अंदर डाल देता है. फिर वह टोपी के अंदर से एक कबूतर निकाल कर सबको दिखा देता है कि उसने रूमाल को कबूतर में बदल दिया, लेकिन उसकी ट्रिक ये थी कि उसने टोपी के अंदर पहले से ही एक कबूतर छिपा रखा था और वो दिखाई इसलिए नहीं दे रहा था कि टोपी के अंदर एक कंपार्टमेंट बना हुआ था, जिसमें नीचे कबूतर था. वो असल में कोई जादुई टोपी नहीं थी बल्कि जादूगर की ट्रिक और टाइमिंग का कमाल था.

90 लाख बार देखा गया वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ajayjhorarbani नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 9 मिलियन यानी 90 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 30 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने कहा कि ‘आज पता चला टोपी से कबूतर कैसे निकलते हैं’, तो किसी ने कहा कि ‘जादू भी एक कला है, जो हर किसी को नहीं आती’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘सबकी अपनी रोजी रोटी है. कमा रहा है तरकीब से. किसी के यहां चोरी, हत्या, डकैती नहीं ना कर रहा है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘जादूगर पहले ही कहते हैं कि यह कोई जादू नहीं है. अगर जादू से पैसा बनता तो हम घर बैठकर पैसे बना लेते, यहां नहीं आते. ये सिर्फ हाथों की सफाई और एक कला का प्रदर्शन है. अब हम लोग ही इसे जादू समझते हैं’.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूके में 20 साल की सिख महिला से रेप का आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुई 32 साल के… – भारत संपर्क| मुसलमानों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए… शाह बानो पर बनी ‘HAQ’ की रिलीज से पहले… – भारत संपर्क| जादूगर टोपी से कैसे निकाल देते हैं कबूतर? ये VIDEO देख समझ जाएंगे पूरी ट्रिक| 8 खंड और 2000 प्लॉट… लखनऊ में सौमित्र विहार में पूरा होगा घर का सपना – भारत संपर्क| विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा खेल, तेज प्रताप यादव के समर्थन में उतरा…