Hrithik Kareena Song: 45 लाख Likes, 97 करोड़ से ज्यादा Views, ऋतिक-करीना के इस… – भारत संपर्क
ऋतिक रोशन-करीना कपूर
Hrithik Roshan Kareena Kapoor Khan Song: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और लेडी सुपरस्टर करीना कपूर खान ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों का करियर साथ में ही शुरू हुआ था और दोनों को करियर की शुरुआत में ही काम करने का मौका मिल गया था. वैसे आज हम आपको दोनों की फिल्में नहीं, बल्कि एक गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने यूट्यूब पर व्यूज के मामले में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है.
ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान के जिस गाने के बारे में हम बात कर रहे हैं, वो 24 साल पुरानी एक ब्लॉकबस्टर पिक्चर का गाना है. इस गाने की यूट्यूब पर रिलीज होने के 11 साल बाद भी चमक फीकी नहीं पड़ी है. ये गाना करीब ढाई दशक के बाद भी काफी पसंद किया जाता है.
ऋतिक-करीना का रिकॉर्ड तोड़ गाना
ऋतिक रोशन और करीना कपूर का ये रिकॉर्ड तोड़ गाना है ‘बोले चूड़ियां’. साल 2001 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के साथ इसके गाने को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में ऋतिक और करीना के साथ अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, काजोल और शाहरुख खान जैसे दिग्गज कलाकार भी थे. ऋतिक और करीना के साथ ही इन चारों दिग्गजों ने भी बोले चूड़ियां पर डांस किया था.
फिल्म में तो इन सभी कलाकारों ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता ही था, वहीं सभी ने बोले चूड़ियां में डांस करके भी दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था. इस गाने को यूट्यूब पर 11 साल पहले सोनी म्यूजिक इंडिया चैनल से रिलीज किया गया था. इसे अमित कुमार, सोनू निगम, अलका याग्निक, उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति ने मिलकर गाया है. इसे अब तक यूट्यूब पर 974 मिलियन (97 करोड़ से ज्यादा) व्यूज मिल चुके हैं. बोले चूड़ियां के अलावा कभी खुशी कभी गम का एक अन्य गाना ‘यू आर माय सोनिया’ भी काफी पॉपुलर हुआ था. इसमें भी रितिक-करीना ने डांस किया था.
45 लाख लाइक, एक लाख से ज्यादा कमेंट्स
बोले चूड़ियां को अब तक 1 लाख 33 हजार से ज्यादा कमेंट्स यूट्यूब पर मिले हैं. वहीं लाइक्स के मामले में भी ये गाना काफी आगे है. यूट्यूब पर इसे 4.5 मिलियन यानी 45 लाख लोगों ने लाइक किया है.
