Hrithik Roshan Buys Property: इधर ‘वॉर 2’ को मिली खराब रेटिंग, उधर ऋतिक रोशन ने… – भारत संपर्क

0
Hrithik Roshan Buys Property: इधर ‘वॉर 2’ को मिली खराब रेटिंग, उधर ऋतिक रोशन ने… – भारत संपर्क
Hrithik Roshan Buys Property: इधर 'वॉर 2' को मिली खराब रेटिंग, उधर ऋतिक रोशन ने एक झटके में खर्च कर दिए 31 करोड़

ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan Purchased Property In Mumbai: इधर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ बड़े पर्दे पर आई और उधर एक और वजह से एक्टर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन की कंपनी एचआरएक्स डिजिटेक एलएलपी ने मुंबई में तीन ऑफिस यूनिट्स खरीदे हैं. ये ऑफिस यूनिट्स मुंबई के चांदीवली इलाके में मौजूद हैं और उसके लिए एक्टर की कंपनी ने 31 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

प्रोपस्टैक ने इस डील के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स को खंगालने के बाद इसकी जानकारी दी है. ये ऑफिस यूनिट्स अंधेरी ईस्ट के चांदीवली इलाके में मौजूद बूमरैंग बिल्डिंग की फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद हैं. तीनों ऑफिस स्पेस का साइज 13,546 स्क्वायर फीट है और रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की कंपनी ने इसे 9 जुलाई 2025 को रजिस्टर्ड करवाया है.

31 करोड़ रुपये की इन प्रॉपर्टीज़ को खरीदने के लिए 1.86 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी और 30 हज़ार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई गई है. एक्टर ने ये डील मनीष कृष्णगोपाल बाजारी, शालिनी मनीष बाजारी और बाजस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ की है.

पिछले साल भी खरीदी थी प्रॉपर्टी

ऋतिक रोशन पिछले कुछ वक्त से लगातार प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं. पिछले साल भी ऋतिक की कंपनी ने बूमरैंग बिल्डिंग में ही पांच ऑफिस यूनिट्स खरीदे थे. इसके लिए कंपनी ने 37.37 करोड़ रुपये चुकाए थे. वो यूनिट्स बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर मौजूद हैं.

पांचों यूनिट्स का साइज 17,389 स्क्वायर फीट था और इसे ऋतिक की कंपनी ने पिछले साल 5 सितंबर 2024 को खरीदा था. इस डील के लिए 2.26 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी चुकाई गई थी और रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 30 हज़ार रुपये देने पड़े थे.

वॉर 2 को मिल रही खराब रेटिंग

कई सालों के इंतज़ार के बाद ऋतिक की वॉर का सीक्वल वॉर 2 गुरुवार 14 अगस्त को रिलीज़ हुई. इस बार ऋतिक की टक्कर तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर के साथ हुई. इन सबके बावजूद फिल्म को रिलीज़ के बाद कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. समीक्षकों ने फिल्म को नकार दिया और दिल तोड़ने वाली कोशिश करार दिया. सोशल मीडिया पर भी कई फैंस इस फिल्म को बेहद खराब करार दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क