2023 में देश के सबसे बड़े हीरो शाहरुख खान को ऋतिक रोशन ने इस मामले में मात दे दी… – भारत संपर्क

0
2023 में देश के सबसे बड़े हीरो शाहरुख खान को ऋतिक रोशन ने इस मामले में मात दे दी… – भारत संपर्क
2023 में देश के सबसे बड़े हीरो शाहरुख खान को ऋतिक रोशन ने इस मामले में मात दे दी

शाहरुख खान को ऋतिक रोशन ने मात दे दी

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर की रिलीज को एक महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. 25 जनवरी 2024 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 211 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दुनियाभर ने फाइटर ने 336 करोड़ रुपये की कमाई की थी. थिएटर के बाद दर्शक इस फिल्म का OTT पर आने का इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है. साथ ही फिल्म के OTT राइट्स को लेकर भी एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

ऋतिक रोशन की फिल्म के OTT राइट्स को लेकर अपडेट आई है. मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ फाइटर के राइट्स को लेकर एक बड़ी डील क्रैक की थी. माना जा रहा है कि ओटीटी डील के मामले में ऋतिक की फिल्म ने शाहरुख खान की पठान तक को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट की मानें तो फाइटर के सैटेलाइट राइट्स के लिए मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ 150 करोड़ की डील फिक्स की थी. नेटफ्लिक्स ने 150 करोड़ में फाइटर की रिलीज से पहले ही ओटीटी राइट्स खरीद लिए थे. हालांकि माना जा रहा है कि ये डील फाइटर की रिलीज से पहले ही फिक्स हो गई थी.

खबरों की मानें तो 21 मार्च 2024 को फाइटर नेटफ्लिक्स पर घर बैठे देखी जा सकेगी. वहीं, बात करें शाहरुख खान की पठान की तो, इस फिल्म के साथ किंग खान ने चार साल बाद सिनेमाघरों में वापसी की थी. शाहरुख की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने छप्परफाड़ कारोबार किया था. लेकिन इस फिल्म ओटीटी राइट्स फाइटर से कम कीमत पर बेचे गए थे. पठान की रिलीज से पहले मेकर्स अमेजन प्राइम के साथ डील तय कर ली थी.

ये भी पढ़ें

शाहरुख खान के कमबैक वाली फिल्म पठान के सैटेलाइट राइट्स को अमेजन प्राइम ने 100 करोड़ रुपये में खरीदा था. यानी फाइटर के मुकाबले 50 करोड़ करोड़ रुपये कम की कीमत पर पठान की डील तय हुई थी. पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क| GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क