ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ पर भी कर रहे काम, बताया जादू से कब होगी मुलाकात | Hrithik… – भारत संपर्क

0
ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ पर भी कर रहे काम, बताया जादू से कब होगी मुलाकात | Hrithik… – भारत संपर्क

ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म फाइटर के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस बीच ऋतिक ने कृष की पॉपुलर फ्रैंचाइजी की चौथी इंस्टॉलमेंट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि फैंस जादू से कैसे मिल पाएंगे.

पिंकविला की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन ने बताया कि कृष 4 की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली थी. लेकिन, इस पर अब ऋतिक ने अपडेट देते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि फिल्म के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना होगा. वो बोले कि कृष के चौथे पार्ट को लेकर कुछ भी बोलना अभी जल्दबाजी होगी. उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स अभी चौथे पार्ट पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं देना चाहते हैं.

कृष 4 की स्क्रिप्ट पर चल रहा काम

इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. ये कहानी आसान नहीं है. चीजें अभी सही जगह पर आनी बाकी हैं. उन्होंने बताया कि वो फिल्म के लिए बेहद खुश हैं लेकिन इसमें अभी लंबा वक्त लगने वाला है. बता दें फैंस को कृष 4 का बेसब्री से इंतजार है. इस खबर के आने के बाद उनके एक्साइटमेंट में सातवें आसमान पर है.

ये भी पढ़ें

कृष 4 का इंतजार कर रहे फैंस

जब इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म ‘कोई मिल गया’ आई थी तभी से लोग जादू के फैन हो गए थे. आज भी साल 2003 में आई इस फिल्म को लोग बड़े चाव से देखते हैं. वहीं, इसके बाद जब 2006 में कृष आई तो छोटे छोटे बच्चे सुपरहीरो बनने का सपना देखने लगे थे. फिर 2013 में कृष 3 आई जिसने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. अब इस मशहूर फ्रैंचाइजी के फैंस कृष 4 का इंतजार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क| बिहार में कल रैलियों का रण…अमित शाह और राजनाथ सिंह 3-3 जनसभाओं को करेंगे…| Viral Video: स्कूल जाने से पहले बच्ची ने लिया गाय का आशीर्वाद, कही ऐसी बात बन जाएगा…| इन 5 देसी चीजों से नेचुरली मिलेगा बायोटिन, तेजी से बढ़ेंगे बाल| नेतन्याहू का आदेश- आर्मी गाजा में शक्तिशाली हमले करे, हमास ने भी शव लौटाने से इनकार… – भारत संपर्क