ऋतिक रोशन के पिता की 38 साल पहले आई वो फिल्म, जिसको रजनीकांत ने ये कहते हुए… – भारत संपर्क
 
                 
जब रजनीकांत ने ठुकराई राकेश रोशन की फिल्म
Rajinikant Reject Rakesh Roshan Film: रजनीकांत और ऋतिक रोशन की फिल्मों के बीच 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे बड़ी भिड़ंत होने जा रही है. एक तरफ ऋतिक अपनी YRF स्पाई यूनिवर्स की वॉर 2 लेकर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इसी दिन रजनीकांत की कुली भी थिएटर पर दस्तक देने वाली है. दोनों फिल्मों के बीच होने वाले इस बड़े क्लैश पर तमाम लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. हालांकि 39 साल पहले ऋतिक और रजनीकांत एक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं. लेकिन कम लोग जानते हैं कि रजनीकांत ने ऋतिक के पिता की एक फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. उन्होंने उस वक्त क्या कहा था, चलिए जानते हैं.
पहले बात करते हैं ऋतिक और रजनीकांत की साल 1986 में आई फिल्म भगवान दादा के बारे में. जिसे राकेश रोशन ने बनाया था. उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग भी की थी. भगवान दादा का डायरेक्शन ऋतिक रोशन के नाना जे. ओम प्रकाश ने किया था और इसमें ऋतिक ने एक बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी. ऋतिक ने गोविंदा नाम के एक युवा लड़के का किरदार निभाया था और रजनीकांत ने उनके पिता यानी भगवान दादा की भूमिका निभाई थी, जो उन्हें पालकर बढ़ा करते हैं.
राकेश रोशन की फिल्म को किया रिजेक्ट
लेकिन बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती है. राकेश रोशन अपनी पहली निर्देशित फिल्म खुदगर्ज (1987) बना रहे थे और वो फिल्म में रजनीकांत को लेना चाहते थे. क्योंकि फिल्म मुंबई में सेट थी और इसमें एक साउथ इंडियन एक्टर की जरूरत थी और वो सुपरस्टार को लेना चाहते थे. लेकिन रजनीकांत ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था. क्योंकि उस वक्त वो पहले से ही एक फिल्म में साउथ कैरेक्टर निभा रहे थे. रजनीकांत के बाद कमल हासन ने भी इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. बाद में राकेश ने साउथ इंडियन के किरदार को बिहारी बना दिया और शत्रुघ्न सिन्हा को कास्ट कर लिया.
जब ऋतिक ने रजनीकांत के साथ किया काम
लेकिन रजनीकांत ने अन्नामलाई (1992) नाम की फिल्म के तेलुगु रीमेक में काम किया. ऋतिक रोशन ने नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ द रोशन्स (2025) के ट्रेलर लॉन्च पर रजनीकांत के साथ काम करने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, “मुझे ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि मैं दिग्गज के साथ खड़ा हूं. मेरे लिए, वह रजनी अंकल थे. मैं उनसे ऐसे बात करता था, “हां, नहीं… मैंने उनके साथ अपनी मर्जी से काम किया.”

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        