एचटीपीपी कर्मियों को आग से निपटने के सिखाए गए गुर- भारत संपर्क

0

एचटीपीपी कर्मियों को आग से निपटने के सिखाए गए गुर

कोरबा । राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के अग्निशमन संरक्षा विभाग के तत्वावधान में अग्निशामक यंत्रों की आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन कर उनके प्रचालन संबंधी डिमॉन्सट्रेशन प्रदान किया गया। जिसके उपरांत फायर इंसीडेंस की स्थिति में त्वरित राहत व बचाव कार्यों का प्रदर्शन करते हुए आग से क्षतिग्रस्त कैजुअल्टी को रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से सुरक्षित चिकित्सालय पहुंचाया गया।
इसी अनुक्रम में संयंत्र की कोल हस्तांतरण शाखा(बाह्य) के मोटर कन्ट्रोल कक्ष क्र. 11 व 1&500 मेगावॉट इकाई के ऐश हैंडलिंग प्लांट में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेका कर्मियों को सहायक अग्निशमन अधिकारी श्री जीपी पनरिया व उप अग्निशमन अधिकारी जीपी कैथवास के नेतृत्व में फायर एस्टिंग्विशर के सुरक्षित प्रयोग की विधि से अवगत कराया गया। उन्हें संयंत्र में आग से उत्पन्न होने वाले संभावित खतरों की प्रभावी रोकथाम के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक(उत्पा.) संजय शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजकों का उत्साहवर्धन करते हुए फायर इंसीडेंस के प्रति जागरूकता के प्रचार प्रसार का संदेश दिया। 14 अप्रैल से प्रारंभ हुए राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों के प्रति संयंत्र-कर्मियों में विशेष उत्साह व आकर्षण देखने को मिल रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क