चौपाटी में पति पत्नी और वो भिड़े, मचा रहा हंगामा- भारत संपर्क
चौपाटी में पति पत्नी और वो भिड़े, मचा रहा हंगामा
कोरबा। शहर के चौपाटी में मंगलवार की शाम प्रेमिका के साथ पकड़े जाने पर पति ने पत्नी की पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान पब्लिक ने पति की धुनाई कर दी। शहर के घंटाघर स्थित चौपाटी में शहर का एक व्यक्ति अपनी प्रेमिका को लेकर घुमाने पहुंचा था। जहां उसकी पत्नी भी पहुंची हुई थी। एकाएक महिला पति के साथ प्रेमिका को देखकर वहां पहुंची। पति-पत्नी के बीच प्रेमिका को लेकर विवाद होने लगा। इस दौरान पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग चुकी थी। महिला ने बचाने के लिए चिल्लाया तो लोगों ने उसके पति को पकडक़र उसकी धुनाई कर दी। महिलाओं ने उसकी प्रेमिका की भी खबर ली। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। जहां दोनों पक्ष को समझाइश देकर शांत कराया गया।