मैं धन्य हूं कि… पिता बोनी कपूर को कैसे लगते हैं जान्हवी के बॉयफ्रेंड शिखर… – भारत संपर्क

0
मैं धन्य हूं कि… पिता बोनी कपूर को कैसे लगते हैं जान्हवी के बॉयफ्रेंड शिखर… – भारत संपर्क
मैं धन्य हूं कि... पिता बोनी कपूर को कैसे लगते हैं जान्हवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया? खुद बताया

शिखर पहाड़िया, बोनी कपूर, जान्हवी कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर आज इंडस्ट्री में ग्रो कर रही हैं और अपना करियर संवारने में लगी हुई हैं. इसके अलावा वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बिजी हैं. एक्ट्रेस को पिछले कुछ समय में कई दफा रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग स्पॉट किया गया है. इसके बाद से ही लोग ये कयास लगा रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. अब इसपर जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर का रिएक्शन आ गया है. उन्होंने शिखर के बारे में बात की है और ये भी बताया था कि फैमिली संग उनकी बॉन्डिंग कैसी है.

बोनी ने क्या कहा?

बोनी ने शिखर पहाड़िया के बारे में बात करते हुए कहा- मैं उसे प्यार करता हूं. यहां तक कि कुछ समय पहले तक जब जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया एक-दूसरे से नहीं मिलते थे उस दौरान भी बोनी और शिखर के टर्म्स काफी अच्छे थे. मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से तसल्ली में था कि शिखर कभी भी एक्स नहीं हो सकता है. वो जान्हवी के आस-पास ही रहेगा. हमलोगों में ऐसे है कि जब भी हममें से किसी का कोई खास होता है तो वो पूरे परिवार के साथ घुलमिल जाता है. चाहें वो अर्जुन हो या फिर कोई और, शिखर भी सभी से घुले-मिले हैं और मैं धन्य हूं कि अब शिखर भी इसका हिस्सा हो गए हैं.

ये भी पढ़ें

वर्क फ्रंट पर जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है. एक्ट्रेस को फिल्मों में आए अभी सिर्फ 6 साल ही हुआ है लेकिन उनका सक्सेस ग्राफ काफी हाई है. ओटीटी पर भी उनकी फिल्में आ चुकी हैं. वे पिछली बार वरुण धवन संग फिल्म बवाल में नजर आई थीं. फिलहाल एक्ट्रेस के पास 3 प्रोजेक्ट्स हैं. वे मिस्टर एंड मिसेज माही, देवरा पार्ट 1 और उलझ जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व एल्डरमैन ने 50 हजार लेकर महिला के साथ आठ बार किया…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में फैशन शिक्षा को नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क