‘मरा थोड़ी ना हूं…’ जब लोगों के मैसेज से आगबबूला हो गए थे अक्षय कुमार, गुस्से… – भारत संपर्क

0
‘मरा थोड़ी ना हूं…’ जब लोगों के मैसेज से आगबबूला हो गए थे अक्षय कुमार, गुस्से… – भारत संपर्क
'मरा थोड़ी ना हूं...' जब लोगों के मैसेज से आगबबूला हो गए थे अक्षय कुमार, गुस्से में कही थी ऐसी बात

अक्षय कुमार

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट की तलाश में थे और आखिरकार उनकी 6 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ये इंतजार खत्म करते हुए नजर आ रही है. दो दिनों में इसने भारत में 54 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इससे पहले उनकी लगातार कई फिल्में पिटी हैं. बीच में एक-दो फिल्म को छोड़ दें, तो बीते करीब तीन साल उनके लिए बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल खास नहीं रहे.

2024 में भी अक्षय कुमार की फिल्मों का टिकट खिड़की पर हाल बहुत बुरा हुआ था. इसी बीच अपनी एक पिक्चर के दौरान उन्होंने बताया था कि फ्लॉप पर फ्लॉप देने के बाद लोग उन्हें ऐसे-ऐसे मैसेज करने लगे थे, जिस पर अक्षय भड़क गए थे और अक्षय ने जवाब देते हुए उन्हें ये कहा था- ‘मैं यहीं हूं, कोई मरा थोड़ी ना हूं.’ आइए विस्तार से जानते हैं कि किस बात पर अक्षय आगबबूला हो गए थे?

‘मैं मरा थोड़ी ना हूं…’

अक्षय कुमार 2024 में ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सरफिरा’ और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे. ‘खेल खेल में’ के एक इवेंट के दौरान अक्षय ने बताया था कि लगातार फ्लॉप फिल्मों के चलते उन्हें कई लोगों के मैसेज आए थे. अक्षय ने पहले असफलता पर कहा था, ”इतना मैं सोच विचार नहीं करता. 4-5 फिल्में नहीं चलीं तो क्या हुआ? लोग मुझे ऐसे दुख भरे मैसेज भेज रहे हैं, सॉरी यार फ्रिक मत कर सब ठीक हो जाएगा, अरे मैं मरा थोड़ी ना हूं?”

गुस्से में इमोशनल हो गए थे अक्षय

‘खिलाड़ी कुमार’ ने आगे बताया था, ”एक जर्नलिस्ट ने मुझे मैसेज किया- डोंट वरी यू विल भी बैक (फिक्र मत करो, तुम वापसी करोगे) बैक मतलब? मैं गया कहां हूं? मैं यहीं हूं और मेहनत करता रहूंगा. जो भी कमाता हूं अपने दम पर कमाता हूं, किसी से कभी कुछ मांगा नहीं है और मैं मरते दम तक काम करता रहूंगा.” ये कहते हुए अक्षय गुस्से में थे लेकिन, इमोशनल भी हो गए थे.

‘हाउसफुल 5’ ने जगाई उम्मीद की किरण

इस साल भी अब तक अक्षय की दो फिल्में ‘स्काई फोर्स’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ आईं हैं, लेकिन ये दोनों भी ताबड़तोड़ कमाई नहीं कर पाईं. लेकिन ‘हाउसफुल 5’ उम्मीद की किरण जगा रही है. 225 करोड़ में बनी इस कॉमेडी पिक्चर ने दो दिनों में 54 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. इसमें जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन और संजय दत्त सहित कई बड़े स्टार्स भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…